राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

धौलपुर एक्सीडेंट : कैलादेवी दर्शन करने जा रहे यात्रियों की कार ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत

Google Oneindia News

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के NH 11 पर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन जनों की मौत हो गई जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि पहला हादसा सरमथुरा थाना इलाके के NH 11 पर बडागांव के पास हुआ था, जहां कैलादेवी दर्शन करने जा रहे यात्रियों की कार और ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई।

Three people died in car truck accident on the way of Kaila Devi dholpur

दरअसल, उत्तरप्रदेश के धनौली से कैलादेवी दर्शन करने जा रहे थे। हादसे में कार चालक 27 वर्षीय देवेन्द्र पुत्र प्रेमसिह निवासी गहर्रा कला आगरा की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 वर्षीय उज्जवल पुत्र दीपक व 9 वर्षीय वैष्णवी पुत्री राकेश निवासी धनौली की करौली अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

हादसे में सुरेश पुत्र ओमप्रकाश, कमलेश पत्नी दीपक, गायत्री पत्नी लज्जाराम, नव्या पुत्री दीपक, दीपक पुत्र लज्जाराम, पूजा पत्नी राहुल, सोम्या पुत्री राहुल, ईश्वरदेवी पत्नी सुरेश निवासी धनौली और मंजू पत्नी राकेश निवासी नामनेर थाना रकाबगंज आगरा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सरमथुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को एम्बूलेंस और निजी वाहनों से करौली अस्पताल में भर्ती कराया हैं और कार सवार उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के धनौली के निवासी थे, जो कैलादेवी दर्शन करने जा रहे थे।

धौलपुर : साले की हत्या के लिए जीजा ने डकैतों को दी पांच लाख की सुपारीधौलपुर : साले की हत्या के लिए जीजा ने डकैतों को दी पांच लाख की सुपारी

वहीं, दूसरा हादसा सदर थाना क्षेत्र के NH 11 पर हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के पास हुआ, जहां बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ऑल्टो कार बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे मे पलट गई। हादसे में कार सवार पांच जने घायल हो गए। हादसे की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राइवेट वाहनों द्वारा जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है और ऑल्टो कार सवार सभी लोग बाड़ी कस्बे के रहने वाले हैं। यह रेलवे स्टेशन पर रिश्तेदारों को छोड़ने जा रहे थे।

हादसे में 25 वर्षीय शाहरुख खान पुत्र शफीक खा,36 वर्षीय अदनान पुत्र साबिर खान,25 वर्षीय रईस पुत्र साहिल खान,40 वर्षीय तस्लीन पत्नी रईस खान और 35 वर्षीय फराज पुत्र साबिर को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया और घायलों में दो जनों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Rajasthan : किसान सम्मेलन में एक ही हेलिकॉप्टर में पहुंचे गहलोत-पायलट, जानिए कैसे घुली रिश्तों में मिठास?Rajasthan : किसान सम्मेलन में एक ही हेलिकॉप्टर में पहुंचे गहलोत-पायलट, जानिए कैसे घुली रिश्तों में मिठास?

Comments
English summary
Three people died in car truck accident on the way of Kaila Devi dholpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X