राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rain in Pali : 3 भाई-बहन पानी में डूबे, रातभर चिकनी मिट्टी में फंसे रहे 2 के शव, सीकर में बाढ़ के हालात

Google Oneindia News

पाली। राजस्थान के ​पाली जिले में सावन की मूसलाधार बारिश ने तीन भाई बहनों की जान ले ली। पाली के रायपुर थाना क्षेत्र के कालाकाेट गांव में मवेशी चराते समय तीनों भाई-बहन शुक्रवार शाम को नाडी (छोटा तालाब) में नहाने के लिए उतरे थे। नहाते समय तीनों उसमें डूब गए। शनिवार को तीनों के शव रायपुर के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं।

Three cousin brother sister drowned in water at raipur pali

शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों के तलाश करने पर तीनों के कपड़े-जूते नाडी के बाहर ही पड़े मिले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू कर एक बच्ची का शव रात 10 बजे बाहर निकाल लिया गया। देर रात रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन शनिवार सुबह फिर शुरू करके दो शव और निकाले गए।बता दें कि मनरेगा के तहत हाल ही खुदी नाडी में 10 दिन पूर्व क्षेत्र में हुई बरसात से पानी भर गया था। नाडी में गहरे खड्डे होने के साथ ही मिट्टी चिकनी होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दो बच्चे चिकनी मिट्टी में फंस गए थे।

<strong>युवक ने 10 रुपए बचाने के चक्कर में गंवा दी 60 हजार रुपए की बाइक</strong>युवक ने 10 रुपए बचाने के चक्कर में गंवा दी 60 हजार रुपए की बाइक

पुलिस के अनुसार कालाकोट निवासी तलवीरसिंह (12) पुत्र अमरसिंह रावत, संगीता (15) पुत्री कालूसिंह रावत व खुशबू (8) पुत्री भगवानसिंह रावत तीनों रिश्ते में चचेरे भाई बहन हैं। दिन में स्कूल से घर आने के बाद वे अपने मवेशी लेकर चराने के लिए गए थे। देर शाम तक उनके वापस नहीं लौटने पर चिंता हुई तो परिजनों ने उनकी तलाश की। इस दौरान तीनों के कपड़े तथा चप्पल नई खुदी हुई नाडी के बाहर ही पड़े थे। उनके नाडी में डूबने की सूचना के बाद कालाकोट समेत आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया।

<strong>21 साल की मॉडल को जबरन KISS करना चाहता था युवक, मॉडल ने काट डाली जीभ, VIDEO</strong>21 साल की मॉडल को जबरन KISS करना चाहता था युवक, मॉडल ने काट डाली जीभ, VIDEO

रायपुर थाने से थाना प्रभारी सुरेश चौधरी समेत पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा तथा ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू शुरू किया गया। थाना प्रभारी खुद ग्रामीणों के साथ नाडी में उतरे। इस दौरान रात 10 बजे खुशबू का शव निकाल लिया गया, जबकि दो अन्य बच्चों के बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अंधेरा गहराने के कारण ड्रेगन व सर्च लाइटों की व्यवस्था की है। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी।

यहां जानिए सीकर व शेखावाटी की बारिश का अपडेट

Sikar Rain : लोक कलाकार की मौत, रेलवे ट्रेक धंसा और 37 मकान हो गए धराशायी, कराह उठा सीकरSikar Rain : लोक कलाकार की मौत, रेलवे ट्रेक धंसा और 37 मकान हो गए धराशायी, कराह उठा सीकर

Heavy Rain In Jhunjhunu : वर्षों बाद आई काटली नदी, लोहार्गल-शाकम्भरी में बहने लगे झरने, VIDEOHeavy Rain In Jhunjhunu : वर्षों बाद आई काटली नदी, लोहार्गल-शाकम्भरी में बहने लगे झरने, VIDEO

Heavy rain in Rajasthan : 30 सैकंड में पानी में डूबे 1700 करोड़, सीकर-झुंझुनूं में बरपा कहर, 5 की मौतHeavy rain in Rajasthan : 30 सैकंड में पानी में डूबे 1700 करोड़, सीकर-झुंझुनूं में बरपा कहर, 5 की मौत

Comments
English summary
Three cousin brother sister drowned in water at raipur pali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X