राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

20 युवकों की दुल्हन बनी लड़की, सुहागरात के बाद बनाने लग जाती यह खौफनाक प्लान

Google Oneindia News

राजकोट। लुटेरी दुल्हन के मामले तो खूब देखे और सुने होंगे, मगर यह मामला सबसे जुदा है। इसमें एक युवती 20 युवकों की दुल्हन बन गई और सबको धोखा देने में कामयाब भी हो गई। युवती ने अकेली नहीं बल्कि पूरे गिरोह के साथ फर्जी शादियों की वारदातों को अंजाम दे रही है। गिरोह के गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के दलालों से जुड़े हुए हैं। ताजा मामला गुजरात के राजकोट में सामने आया है। खास बात यह है फर्जी दुल्हन सुहागरात के बाद से ही ससुराल से भागने का प्लान बनाने में जुट जाती थी।

This Girl Married with 20 Youth in Gujarat, Rajasthan and Maharashtra

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार राजकोट के एक युवक समेत सौराष्ट्र के 20 युवकों के साथ शादी कर नासिक के नांदेड़ गांव की युवती ने लाखों रुपए पर हाथ साफ किए हैं। खास बात यह है कि युवती के शिकार युवक अपनी इज्जत को लेकर इसके खिलाफ पुलिस थाने में केस तक दर्ज नहीं करवा रहे हैं।कई युवकों से शादी रचाने के इस काम में उन्हें सहयोग करने वाले गुजरात के भावनगर के दो दलाल निलेश ठक्कर और नटु राठौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका भी सामने आई है।

<strong>कर्ज में डूबे पिता ने शहर छोड़ा, 18 साल बाद लौटे उसी के बेटे ने लोगों को बुला-बुलाकर चुकाए 55 लाख रुपए</strong>कर्ज में डूबे पिता ने शहर छोड़ा, 18 साल बाद लौटे उसी के बेटे ने लोगों को बुला-बुलाकर चुकाए 55 लाख रुपए

एक लाख 80 हजार रुपए लेकर राजकोट के भरत मांडणका ने दलाल मेघना इंगोले नाम की युवती को बताकर शादी करवाने। मेघना और उसकी मौसी राजकोट आए, दोनों दलालों ने उनसे डेढ़ लाख रुपए लिए। 10 दिन बाद मेघना ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर दलाल निलेश के साथ चली गई। जाते-जाते मां के इलाज के लिए 30 हजार रुपए अपने खाते में जमा करवाए। उसके बाद मेघना कभी वापस नहीं आई।

VIDEO : प्रेमी-प्रेमिका ने बीयर पीकर देसी कट्टे से कनपटी पर मार ली गोली, हाथ पर लिख रखा था 'दिलदार'

राजकोट के भरत मांडणका के साथ शादी करने वाली मेघना ने भावनगर के विपुल मेहता से 20 जनवरी को शादी रचाई। वहां मेघना ने अपनी पहचान संध्या मधुकर के रूप में बताई। 15 दिन तक वह मेहता परिवार के साथ रही,उसके बाद पिता की बीमारी का बहाना बनाकर चली गई। यह शादी भी भावनगर के दोनों दलालों के माध्यम से हुई थी। घर छोड़ने के पहले ही मेघना सारे गहने आदि लेकर चम्पत हो गई।

मेघना ने तीसरी शादी अमरेली के सुरेश जाविया से की। यहां उसने अपना नाम रानी राउत बताया। शादी 21 जून को हुई। शादी का रजिस्ट्रेशन और एफीडेविड भी कराया। यह शादी भी भावनगर के दलाल के माध्यम से हुई। शादी से पहले ही इन्होंने सुरेश से डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए। शादी के कुछ दिनों बाद ही किसी बहाने से मेघना चली गई। सुरेश भाई ने जब दलाल पर दबाव बढ़ाया, तब दलाल ने एक लाख रुपए वापस किए।

सूत्रधार ने एक ही युवती की शादी 3 बार करवाई

मेघना मधुकर इंगोले शादी के इच्छुक युवकों को दलाल के माध्यम से फंसाती। युवती को कुछ दिनों के लिए उनके घर भेजती। फिर शादी के बाद मौका मिलते ही माल-असबाब लेकर चम्पत हो जाती। मेघना ने एक ही युवती की शादी तीन युवकों से करवाई। तीनों शादियों की तस्वीर भी भास्कर के पास है।

मेघना की बहन ने एनआरआई से सगाई कर डेढ़ लाख एंठे

मेघना इंगोले की बहन संध्या ने इसके पहले राजस्थान के एक युवक से शादी कर उससे डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए थे। फिर वह नासिक आ गई। यहां आने के बाद उसने दलाल के माध्यम से भावनगर के पटेल परिवार को अपने चंगुल में फंसाया। पटेल परिवार के एनआरआई बेटे से सगाई कर एक महीने तक भावनगर में ही पटेल परिवार के साथ रही। एक महीने बाद उसने उनके घर से गहने-नकदी लेकर चम्पत हो गई। बदनामी के भय से पटेल परिवार ने इसकी रिपोर्ट नहीं लिखवाई। इन फरेबियों के खिलाफ अभी तक किसी भी थाने में रिपोर्ट न होने से ये बेखौफ होकर अपना काम कर रहे हैं। पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

Comments
English summary
This Girl Married with 20 Youth in Gujarat, Rajasthan and Maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X