राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेहद खतरनाक है यह गैंग, मेले में गुब्बारे फुलाकर ऐसे पार कर लेती है महिलाओं के आभूषण

Google Oneindia News

जोधपुर। राजस्थान में इन दिनों लोक देवता बाबा रामदेवजी के मेले परवान पर हैं। मेले के दौरान महिलाओं के आभूषण पार किए जाने की वारदातें भी खूब हो रही हैं। जोधपुर पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सिर्फ मेले में महिलाओं का ध्यान बंटाकर उनके आभूषण चुरा लेता है।

This Gang Used balloon for jewelry theft in Jodhpur

जोधपुर एसीपी मांगीलाल ने बताया कि 8 सितंबर को लोक देवता बाबा रामदेव का मेला भरा था। इस मेले में कई महिलाओं के गले से सोने के आभूषण चोरी हो गए थे। ऐसे सात से ज्यादा मामले सामने आए। इस संबंध में सोमवार रात को झंवर पुलिस थाने में एक मामला भी दर्ज हुआ। इस पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जिसकी सरगना महिला है और वह बच्चों व अन्य सदस्यों की मदद से वारदात को अंजाम दे रही थी। महिला समेत नौ बच्चों को भी दस्तयाब किया है।

सबको रुला गई ननद-भाभी की दुनिया से ऐसी विदाई, रामसापीर के दरबार में शीश झुकाकर लौट रही थीं घरसबको रुला गई ननद-भाभी की दुनिया से ऐसी विदाई, रामसापीर के दरबार में शीश झुकाकर लौट रही थीं घर

एडीसीपी कैलाश दान के अनुसार गिरोह से पूछताछ में पता चला है कि मेले में यह गिरोह गुब्बारे बेचने का काम करता है। महिला गुब्बारे फुलाकर महिला ग्राहक का ध्यान ऊपर की तरफ करवाती। तब गैंग का एक बच्चा अपने पास रखी किसी धारदार वस्तु से आभूषण की डोरी काटकर उसे चुरा लेता था।

आधा दर्जन से ज्यादा वारदात

लोक देवता बाबा रामदेवजी के मेले में महिलाओं के आभूषण चोरी की आधा दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी है। सोमवार रात को आथुणी ढाणी जोलियाली निवासी शैतानाराम विश्नोई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच की तब यह गिरोह पकड़ में आया है।

PAK ने आतंकी हमलों के लिए रिहा किया मोस्ट वांटेंड टेररिस्ट, राजस्थान बॉर्डर से घुसपैठ व धमाकों को लेकर IB का अलर्टPAK ने आतंकी हमलों के लिए रिहा किया मोस्ट वांटेंड टेररिस्ट, राजस्थान बॉर्डर से घुसपैठ व धमाकों को लेकर IB का अलर्ट

Comments
English summary
This Gang Used balloon for jewelry theft in Jodhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X