राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: एसीपी के घर में घुस चोरों ने लूट को दिया अंजाम, सास को किया मौत के हवाले

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान के जयपुर स्थित मानसरोवर इलाके में भृगु पथ पर स्थित पॉश कॉलोनी के एक बंगले में लूट की वारदात सामने आई है। लुटेरे कांच हटाकर व ग्रिल तोड़कर बंगले के भीतर घुसें और एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस संजीव भटनागर की सास को पीट-पीटकर मार डाला। भटनागर की सास पुष्पा विसारिया अपने पोते शौर्य वर्धन विसारिया के साथ बंगले में रह रही थीं। लुटेरों ने मृतक पुष्पा विसारियां के पोते से भी मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया। उनके पति की मौत छह महीने पहले ही हुई थी। इस इलाके में आला अधिकारियों, एमएलए और पूर्व विधायकों के बंगले हैं। संजीव भटनागर जयपुर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) में एसीपी पद पर तैनात हैं।

राजस्थान: एसीपी के घर में घुस चोरों ने लूट को दिया अंजाम, सास को किया मौत के हवाले

लूट और मर्डर की खबर सुनते ही मानसरोवर थाना पुलिस के साथ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के बड़े-बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तेजी से मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि लुटेरे तीन या चार हो सकते हैं। पुलिस ने जांच में पाया कि घर का लॉक तोड़ने के भी प्रयास किए थे। लेकिन जब इसमें विफल रहे, तब कांच हटाकर ग्रिल तोड़कर भीतर घुसें। ग्रिल तोड़ने में लुटेरों ने पेचकस एवं अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया। इसी रास्ते से लुटेरे भीतर आए और खिड़की के रास्ते ही फरार हो गए। पुलिस आस-पास के मकानों के सीसीटीवी खंगाल रही है। साथ ही, पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारी संबंधित थाने के गश्ती दल से भी पूछताछ कर रहे हैं कि उस समय वे कहां थे। पुलिस का मानना है कि घटना रात 1 से दो बजे के बीच की है।

पोते शौर्य वर्धन विसारिया ने पुलिस को बताया कि वे घर भीतर से लॉक करके सोए थे, लेकिन आधी रात बाद कुछ लोग घर में घुसे और दादी के कमरे में घुसकर उनसे मारपीट की और बांध दिया। जब चीखपुकार की आवाज आई, तो वह दादी के कमरे में पहुंचा। लुटेरों ने उसे भी बंधक बना लिया और दोनों के साथ मारपीट की। चोर जबरन चाभी लेकर अलमारी, सेफ व लॉकर खोल गहने, कैश एवं अन्य कीमती सामान ले गए। दादी ने जब फिर विरोध किया, तो लुटेरों ने दुबारा मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दादी बेहोश हो गई। जब तक मदद मिल पाती तब तक दादी की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार शौर्य के पिता डॉक्टर हैं और जयपुर से बाहर रहते हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी: राम मंदिर के बहाने मोदी-योगी पर जमकर बरसे प्रवीण तोगड़िया, कहा मोदी हैं रावण

Comments
English summary
thievs looted acp house and killed his mother in law in rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X