राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान से हनुमान बेनीवाल समेत ये 7 एमपी बन सकते हैं मंत्री, जानिए वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान की जनता ने फिर मोदी सरकार पर भरोसा जताया और सूबे की 25 में से 25 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को जीता दिया। 23 मई को मतगणना समाप्त होने के बाद अब राजस्थान की जनता में यह चर्चा शुरू हो गई है कि प्रदेश से कौन-कौनसे सांसदों को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

These seven MP of Rajasthan Can be Minister in Narendra Modi Govt 2019

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मई को शपथ लेंगे। संभवतया उसी समय मंत्रीमंडल के मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाए। ऐसे में 30 मई को ही पता चल पाएगा कि राजस्थान के किन नेताओं को मोदी सरकार के दूसरे कार्यालय की टीम में जगह मिल पाई है। फिलहाल पूरे राजस्थान की राजनीति में मौखिक तौर कुछ नाम चर्चा में है। राजनीति के जानकार भी इस ओर इशारा कर रहे हैं कि मोदी सरकार में मंत्री बनने की संभावनाएं इन सांसदों की सबसे अधिक है।

1. गजेंद्र सिंह शेखावत, जोधपुर सांसद

गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra singh Shekhawat) राजस्थान के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। एनडीए-1 में कृषि राज्यमंत्री हैं। जोधपुर लोकसभा सीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराकर फिर संसद पहुंचे हैं। शेखावत-गहलोत के आमने-सामने होने की वजह से ही जोधपुर प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक रहा। लोकसभा चुनाव 2019 में गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 788888 व वैभव गहलोत ने 514448 वोट हासिल किए। गजेन्द्र सिंह शेखावत को पीएम मोदी के करीबी माना जाता है। विधानसभा चुनाव 2018 से पहले इनका नाम राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में भी था।

2. अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर सांसद

अर्जुनराम मेघवाल (Arjunram Meghwal) ने लोकसभा चुनाव 2019 में बीकानेर से जीत की हैट्रिक बना ली है। लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने वाले अर्जुनराम मौजूदा सरकार में वित्त और कम्पनी मामलात के राज्यमंत्री हैं। इस बाद भी मंत्री पद की दौड़ में हैं। आईएएस की नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में आई अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान में साफ छवि वाले नेताओं में से एक हैं। मोदी टीम के करीबी भी हैं। इस बार अर्जुनराम मेघवाल ने 657743 व इनके मौसेरे भाई कांग्रेसी प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल ने 393662 मत प्राप्त किए हैं।

3. मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जयपुर ग्रामीण सांसद

मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (major rajyavardhan singh rathore) की घेराबंधी के लिए कांग्रेस ने जयपुर ग्रामीण सीट पर इन्हीं की तरह खेल जगत से राजनीति में आने वालीं सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनियां को मैदान में उतारा, लेकिन जनता ने एक बार फिर से राठौड़ पर भरोसा जताया। राठौड़ मौजदूा सरकार में युवा एवं खेल राज्यमंत्री हैं। साफ छवि वाले युवा नेता हैं। इस बार भी इन्हें मंत्री पद मिल सकता है। लोकसभा चुनाव 2019 में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 820132 व कृष्णा पूनिया ने 426961 मत प्राप्त किए हैं।

4. हनुमान बेनीवाल, नागौर सांसद

अब तक खींवसर विधायक के रूप में पहचाने जा रहे हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) अब नागौर के सांसद भी बन गए हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में हनुमान बेनीवाल ने भाजपा से अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठबंधन करके चुनाव लड़ा और जीते भी। कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को हरा दिया। बेनीवाल दिग्गज और दबंग जाट नेता हैं। बेबाक बोलते हैं। राजस्थान की जाट राजनीति को देखते हुए बेनीवाल को मोदी के मंत्रीमंडल में जगह मिलने की उम्मीद है। लोकसभा चुनाव 2019 में हनुमान बेनीवाल ने 660051 व ज्योति मिर्धा ने 478791 मत हासिल किए।

5. जसकौर मीणा, दौसा सांसद

जसकौर मीणा ने (Jaskaur Meena) दौसा से चुनाव जीता है। राजस्थान की ये ही वो सीट है, जिस पर एनवक्त तक टिकट का फैसला नहीं हो पा रहा है। आखिर भाजपा ने जसकौर मीणा पर दांव लगाया और शानदार जीत मिली। जसकौर अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। इन्हें इस बार मोदी सरकार में भी मौका मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। मीणा ने 548733 व कांग्रेस ​की सविता मीणा ने 470289 वोट प्राप्त किए।

6. सुभाष बहेड़िया, भीलवाड़ा सांसद

भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया (SUBHASH CHANDRA BAHERIA) देश में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाले टॉप-10 प्रत्याशियों में से एक हैं। रिकॉर्डतोड़ वोटों से सांसद बनने वाले बहेड़ियों के बारे में उम्मीद जताई जा रही है कि इन्हें मंत्री पद की दौड़ में शामिल किया जा सकता है। सुभाष बहेड़िया ने 938160 व कांग्रेस प्रत्याशी ने 326160 वोट पाए हैं।

7. भागीरथ चौधरी, अजमेर सांसद

मोदी सरकार 2019 में राजस्थान से मंत्री बन सकने वालों में अंतिम नाम अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी (Bhagirath chaudhry) का शामिल किया जा सकता है। राजस्थान की जाट राजनीति का गणित बैठाने के लिए इन्हें भी मंत्री बनाया जा सकता है। बता दें कि भागीरथ चौधरी को 815076 व कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुंझुनूंवाला को 398652 वोट मिले हैं।

Comments
English summary
These seven MP of Rajasthan Can be Minister in Narendra Modi Govt 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X