भीलवाड़ा : चोरों ने मंदिर पुजारी को बंधक बनाकर मूर्तियों से आभूषण चुराए, वारदात CCTV कैमरे में कैद
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में चोरों का खौफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यहां तक की अब बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए मंदिर को भी नहीं छोड़ा है। आए दिन चोर मदिर जैसे पवित्र स्थान को भी निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला भीलवाड़ा जिले का है।

भीलवाड़ा जिले के करेडा उपखंड क्षेत्र के उमरी ग्राम पंचायत के मंदिर पुजारी घनश्याम दास वैष्णव और पुजारी के बेटे को बंधक बना कर मंदिर में रखे आभूषणों को लेकर चोर फरार हो गए। वहीं, चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, लेकिन शातिर चोरों आभूषण सहित सीसीटीवी कैमरे और हार्ड डिस्क तोड़कर साथ ले गए।
Mahi Goswami Bhilwara : मुश्किलों को मात देकर 2 बच्चों की मां माही बनीं मिसेज इंडिया ग्लोबल 2021
ग्रामीणों की सूचना पर रायपुर थाना अधिकारी प्रेम सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से पुलिस ने साक्ष्य उठाए और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मंदिर से कुछ ही दूर एक नदी में मंदिर से चुराई एलईडी और कुछ सामान पड़ा मिला है, जो चोरों ने फेंका था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं।