राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

The Robot Restaurant : खाना परोसने से लेकर बिल भी देता है रोबोट, गेट पर रोबोट सना करती है वेलकम

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर वर्ल्ड क्लास सिटी बनती जा रही है। नए जमाने की तकनीक का जबरदस्त इस्तेमाल हो रहा है। इसकी एक बानगी जयपुर की टोंक रोड पर खुले द रोबोट रेस्टोरेंट में देखने को मिलती है। यह रेस्टोरेंट किसी अजूबे से कम नहीं, क्योंकि यहां पर ग्राहकों को खाना परोसने से लेकर बिल देने और उनके साथ सेल्फी लेने तक का काम रोबोट सहज कर रहे हैं। यही नहीं बल्कि द रोबोट रेस्टोरेंट के रोबोट ग्राहक की फोटो खींचकर उसके मोबाइल सेंड भी कर देते हैं। इस तरह का यह राजस्थान का पहला होटल है।

प्रवेश करने पर ग्राहकों का वेलकम

प्रवेश करने पर ग्राहकों का वेलकम

जयपुर के द रोबोट रेस्टारेंट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें ग्राहक प्रवेश करते हैं तब महिला के परिधानों में सना नाम की रोबोट परफ्यूम स्प्रे करके वेलकम करती है। फिर ग्राहक से खाने का ऑर्डर लेकर किचन में शेफ तक भेज देता था। ग्राहक के ऑर्डर पर जब किचन में डिश तैयार हो जाती है तो रोबोट उसे लेकर ग्राहक की टेबल तक आता है। ग्राहक को खाना परोसने के बाद रोबोट वापस रोबोट जंक्शन पर जाकर खड़ा हो जाता है।

बॉर्डर पार कर भारत में घुसा पाक युवक पूछताछ में बोला-'पाकिस्तान कौन सा मुल्क है...', देखें Viral Videoबॉर्डर पार कर भारत में घुसा पाक युवक पूछताछ में बोला-'पाकिस्तान कौन सा मुल्क है...', देखें Viral Video

 राजस्थानी पगड़ी पहनकर फीडबैक

राजस्थानी पगड़ी पहनकर फीडबैक

जयपुर का द रोबोट रेस्टोरेंट लोगों के आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। इसमें ग्राहक के भोजन कर लेने के बाद राजस्थानी परंपरा के अनुसार राजस्थान पगड़ी पहने रोबोट ग्राहक का बिल लेकर आता है और आपका स्वागत करता है साथ ही एक रोबोट कस्टमर का फीडबैक भी लेता है। उनका सेल्फी लेकर कस्टमर के मोबाइल नंबर पर भेज भी देता है।

16 रोबोट हैं, सभी के नाम व काम अलग-अलग

16 रोबोट हैं, सभी के नाम व काम अलग-अलग

मीडिया से बातचीत में द रोबोट रेस्टोरेंट के डायरेक्टर लोकेश मुकुट बताते हैं कि उनका रेस्टारेंट एआई बेस्ड रोबोटिक थीम है। रेस्टोरेंट में 16 रोबोट हैं। एक वक्त में ये 50 से 60 ग्राहकों को सर्विस देते हैं। सभी रोबोट के काम और नाम अलग अलग हैं। इन रोबोट्स को ऑपरेट करने के लिए स्टाफ को भी विशेष ट्रेनिंग दी गई है। रेस्टोरेंट के किचन के बाहर ही रोबोट जंक्शन बनाया गया है, जहां से सभी रोबोट मैग्नेटिक लाइन पर चलते हुए ऑर्डर लेकर संबंधित टेबल पर पहुंचते हैं।

Comments
English summary
The Robot Restaurant: Rajasthan's first AI Based Robotic Restaurant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X