राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चिल्लाते रहे लोग और प्रॉपर्टी डीलर अपनी गाड़ी से लोगों को बार-बार कुचलता रहा

Google Oneindia News

जयपुर। जयपुर में गुरुवार आधी रात को गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास भयंकर चीखें गूंजी। यहां नशे में धुत प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी तेज रफ्तार स्कॉर्पियों से सड़क किनारे सो रहे चार लोगों को कुचल डाला। गाड़ी दो जनों के शरीर के बीच से और दो के पैरों के ऊपर से निकली है।

लोग चिल्लाते रहें और प्रॉपर्टी डीलर अपनी गाड़ी से लोगों को बार बार कुचलता रहा

मौके पर खून फैला हुआ था और घायल बर्दाश्त से बाहर हो रहे दर्द से जोर-जोर से कराह रहे थे। चालक इन्हें अनदेखा कर भागने के प्रयास में गाड़ी को आगे-पीछे कर रहा था। जिससे घायल लोग बार-बार कुचलते चले गए। लेकिन उसका भागने का प्रयास विफल रहा। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चारों युवक मजदूरी व कैटरिंग का काम करते हैं। सभी घायलों की हालत बेहद गम्भीर है।

पुलिस के अनुसार गांधी नगर स्टेशन के आगे और सरस पुलिया के नीचे से जाती स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर लहराने लगी। स्कोर्पियों चालक और प्रापर्टी डीलर भारत भूषण मीणा शराब के नशे में इतना धुत थे। नशे की हालत में ही ये अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ा रहे थे। जब स्थानीय लोगों ने भयभीत होकर अपने आपको बचाने की कोशिश की। इस बीच गाड़ी आगे जाकर फुटपाथ पर चढ़ गई। तेज गति से फुटपाथ पर चढ़ी स्कोर्पियों ने वहां सो रहे चार लोगों को कुचला और फुटपाथ पर लगे लोहे के एंगल में फंस गई।

घायलों को मदद करना तो दूर भारत भूषण ने भागने की फिराक में स्कोर्पियों को आगे-पीछे कर मौके से निकालने का प्रयास किया। लेकिन लोहे के एंगल इस तरह फंसा था कि गाड़ी निकल नहीं पाई। उसके वाहन को बार-बार आगे-पीछे करने से घायलों पर गाड़ी बार-बार चढ़ती रही। मौके पर चीख-पुकार मची हुई थी और लोगों ने भी स्कॉर्पियो को घेर लिया। पूरे जयपुर में हर जगह इस दुर्घटना की चर्चाएं जोरों पर हैं।

लोग चिल्लाते रहें और प्रॉपर्टी डीलर अपनी गाड़ी से लोगों को बार बार कुचलता रहा

इतनी पी रखी थी कि गाड़ी का गेट खुलते ही गिरा

गुस्साए लोगों ने कार के कांच भी तोड़ दिए और भारत भूषण को बाहर निकाला। भारत भूषण की नशे में हालत इतनी खराब थी कि गाड़ी का गेट खोलते ही वह नीचे गिर गया। वह ठीक से खड़ा तक नहीं हो पा रहा था। वह बीच-बीच में गिर रहा था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में भारत भूषण ने पुलिस को बताया कि वह करौली का रहने वाला है। दोस्तों ने शराब पार्टी आयोजित की हुई थी। वह पार्टी में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था। जयपुर के मालवीय नगर स्थित सैक्टर छह में उसके माता-पिता व बच्चे रहते हैं।

पुलिस ने घायलों को सवाईमान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार अभी सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों की पहचान नानूराम, जगमोहन, साजिद व मप्र निवासी सीताराम के रूप में हुई है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों को मल्टीपल फ्रेक्चर हैं।

Comments
English summary
The drunken property dealer crushed four people lying on the sidewalk with his car in jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X