राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बर्खास्त IPS पंकज चौधरी बोले-'हर माह एक भ्रष्ट-अयोग्य IAS, IPS को करूंगा एक्सपोज'

Google Oneindia News

Jalore News, जालोर। भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त पुलिस अधिकारी पंकज चौधरी (ips pankaj chaudhary ) ने पश्चिमी राजस्थान से लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने की बात दोहराई है। जालोर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीमा पर हो रही तस्करी समेत विभिन्न संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए ही वे पश्चिमी राजस्थान से सांसद का चुनाव लड़ेंगे।

 देश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर - IPS Pankaj Choudhary

देश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर - IPS Pankaj Choudhary

उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, बड़े अधिकारी भी इससे अछूते नहीं है। प्रत्येक माह एक भ्रष्ट अयोग्य आईएएस, आईपीएस को तथ्यों व साक्ष्यों के साथ एक्सपोज करेंगे। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में काम करने की काफी संभावनाएं हैं। इस कारण उन्होंने बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, पाली, नागौर, बीकानेर, गंगानगर सीट को लेकर विचार किया है। इसके लिए सभी स्थानों का दौरा कर रहे हैं। जल्द ही इनमें से एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे।

बर्खास्त IPS पंकज कुमार चौधरी का ऐलान, राजस्थान में यहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2019बर्खास्त IPS पंकज कुमार चौधरी का ऐलान, राजस्थान में यहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2019

 पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद आदर्श नेता

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद आदर्श नेता

राजस्थान कैडर के पूर्व आईपीएस पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि अभी तक किसी पार्टी से संपर्क नहीं हुआ है। कोई ऑफर देंगे तो उस पर विचार किया जा सकता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी मुकुल चौधरी ने भी झालरापाटन से विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन वहां के समर्थकों का कहना था कि अभी कोई सिंबल नहीं मिलने से मेहनत कमजोर पड़ जाएगी। इस कारण उन्होंने सामाजिक सेवा के रूप में काम जारी रखा है। चौधरी ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उनके आदर्श नेता हैं।

विंग कमांडर 'अभिनंदन' ने आतंकी 'मसूद अजहर' को किया गिरफ्तार, PAK से बीकानेर लाकर खूब मारे किक!विंग कमांडर 'अभिनंदन' ने आतंकी 'मसूद अजहर' को किया गिरफ्तार, PAK से बीकानेर लाकर खूब मारे किक!

अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद की

अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद की

यूपी के दलित समुदाय को सरकारी सेवाओं में लाने के लिए बना आईपीएस चौधरी ने कहा कि वे आईपीएस बनकर इसलिए सेवा दे रहे थे कि मूलत: उत्तरप्रदेश में उनके दलित समुदाय के लोग इतनी बड़ी सरकारी सेवा में नहीं पहुंच पा रहे थे। इस कारण उन्होंने समाज के अन्य युवाओं को प्रेरित करने के लिए आईपीएस जैसी सेवा चुनी। सेवा में रहते हुए भी अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद की।

लड़कियों के कपड़े पहनकर गर्ल्स छात्रावास में घुसा लड़का, सहपाठी छात्रा से करता था एक तरफा प्यारलड़कियों के कपड़े पहनकर गर्ल्स छात्रावास में घुसा लड़का, सहपाठी छात्रा से करता था एक तरफा प्यार

कौन हैं आईपीएस पंकज चौधरी (ips pankaj chaudhary biography in hindi)

कौन हैं आईपीएस पंकज चौधरी (ips pankaj chaudhary biography in hindi)

वर्ष 2009 बैच के आईपीएस पंकज चौधरी को पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने के मामले में गृह मंत्रालय ने बर्खास्त कर दिया था। इस संबंध में 6 मार्च को उनके घर के दरवाजे पर नोटिस चस्पा किए थे। इसके बाद 7 मार्च को उनकी सेवा समाप्ति कर दी गई थी। साल 2011 से 2018 के बीच चौधरी कोटा, बांसवाड़ा, जैसलमेर, अजमेर, बूंदी, दिल्ली और जयपुर में अलग अलग पदों पर रहे हैं। मंत्री सालेह मोहम्मद के पिता गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद वे पहली बार चर्चा में आए थे।

इसके बाद नैनवां, बूंदी में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद उन्हें लापरवाही बरतने के आरोप में हटाया गया था। चौधरी ने राजस्थान के कई आईपीएस, आईएएस अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने कई जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी शिकायतें की थीं।

Comments
English summary
terminated ips pankaj chaudhary took pledge to expose corrupt IAS-IPS
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X