राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाकिस्तान की टिड्डियों का राजस्थान के बाड़मेर में हमला, बीज बोते ही किसान चिंतित

Google Oneindia News

बाड़मेर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश काफी परेशान है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के रास्ते सीमावर्ती राजस्थान के बाड़मेर जिले आसमान से आफत आ रही है। यह आफत टिड्डियां हैं जो पिछले कुछ दिनों से जिले में डेरा जमाए बैठी है तो नई और आ रही हैं। टिड्डियों के हमले से राजस्थान के किसान ही नहीं, बल्कि हरियाणा, दिल्ली, गुजरात समेत कई प्रदेशों के किसान डरे हुए है। वहीं, हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 12 राज्यों में एजवाइजरी भी जारी की है।

Swarms of locusts seen in several villages of Barmer

Recommended Video

Locust Attack : Rajasthan के Barmer में टिड्डियों का हमला, फसलों को भारी नुकसान | वनइंडिया हिंदी

टिड्डियों के दल ने राजस्थान के बाड़मेर जिले के अधिकांश गांवों में टिड्‌डी ने हमला कर दिया है। शहर के पास स्थित मीठड़ा ग्राम पंचायत में शनिवार को टिड्‌डी दल ने हमला कर दिया। गरल, मीठड़ा, हाजाणियों की ढाणी, केरली नाडी सहित आसपास के गांवों में करीब दस किमी. लंबे टिड्‌डी दल ने पड़ाव डाला है। टिडि्डयां खेजड़ी सहित अन्य वनस्पति, घास को चट कर रही है। किसानों को पशुओं के चारे व फसलों के नुकसान की चिंता सता रही है। ऐसे में किसान अपने खेतों में टिड्डियों को फसल खाने से रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। कई किसानों को बर्तन पहने देखा गया ताकि टिड्डी उनको देखकर भाग जाए।

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा, हम केंद्र और राज्य सरकार से इसका समाधान खोजने का आग्रह करते हैं। हमारी फसलें नष्ट हो गई हैं। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन से पहले ही किसान परेशान हैं। इसके बाद अब टिड्डियों के हमले से किसानों को एक और झटका लगा है। हाल ही में हुई बरसात से किसानों के चेहरों पर खुशी छाई थी। किसानों ने अपने खेतों में हल जोतकर अनाज की बुआई शुरू कर दी। पिछले चार दिनों से हो रही बुआई के बाद अब बाजरे की फसलें उगनी शुरू हुई है। लेकिन शनिवार को बड़े टिड्डी दल ने उगती फसलों को नष्ट करना शुरू कर दिया है।

नोसर, सेवनियाला, बोड़वा, भोजासर, लापला, हुड्डो की ढाणी, बाटाडू, बायतु पनजी, बायतु चिमनजी, माधासर, अकदड़ा, छीतर का पार, हेमजी का तला, बायतु भीमजी, लाधाणियों की ढाणी, बलियारों की ढाणी सहित कई गांवों मे भारी टिड्डी दल ने हमला कर दिया। इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में इस बार दूसरी बार टिडि्डयों का हमला हुआ है। पहले अरंडी व जीरें की फसलें नष्ट कर दी और अब खरीफ की बुआई शुरू होते ही टिडि्डयों के हमले शुरू हो गए है। वहीं, कृषि विभाग ने जयपुर के समोदे में टिड्डियों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। कृषि विभाग के आयुक्त डॉक्टर ओम प्रकाश चौधरी ने कहा, हम ड्रोन का उपयोग उन इलाकों में टिड्डियों की निगरानी के लिए करेंगे, जहां टिड्डियों को रोक पाना किसानों के लिए काफी मुश्किल है।

ये भी पढ़ें:- दुकान से चुराया कूलर ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर ले गए चोर, दूसरी रात वापस वहीं रख गएये भी पढ़ें:- दुकान से चुराया कूलर ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर ले गए चोर, दूसरी रात वापस वहीं रख गए

Comments
English summary
Swarms of locusts seen in several villages of Barmer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X