राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO : श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, अलर्ट मोड में आया प्रशासन

Google Oneindia News

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में ट्रेन के डिब्बे में बम की सूचना ने पुलिस व प्रशासन की खासा परेड करवा दी। वहीं, यात्रियों में हड़कंप मच गया और उनकी जान भी एक बारगी तो हलक में आ गई। पुलिस, प्रशासन और बम निरोध दस्ते की जांच के बाद हर किसी ने राहत की सांस ली।

Suspected Bag found in sri ganganagar nanded express

दरअसल, श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन में देर रात एक बैग लावारिस हालात में मिला। संदिग्ध रूप से पड़े मिले इस बैग में बमनुमा वस्तु होने की आशंका जताई गई। ऐसे में प्रशासन तुरन्त हरकत में आया और रेल के डिब्बे को अलग करते हुए वाशिंग लाइन में खड़ा करवा दिया। इसके बाद डिब्बे के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

बीकानेर से पुलिस का बम निरोधक दस्ता श्रीगंगानगर पहुंचा

बीकानेर से पुलिस का बम निरोधक दस्ता श्रीगंगानगर पहुंचा

मौके पर प्रशासनिक अधिकारी डटे रहे। इसके बाद बीकानेर से पुलिस का बम निरोधक दस्ता श्रीगंगानगर पहुंचा और ट्रेन के डिब्बे में जाकर जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि यह वस्तु बेंगलुरु की एक कंपनी द्वारा निर्मित की गई रोड है, जो रिफाइनरी में छोटे-मोटे विस्फोटक करने के काम आती है, लेकिन यह घातक नहीं है। फिलहाल पुलिस ने इन रोड्स को अपने कब्जे में ले लिया है और इस पर जांच की जाएगी। श्रीगंगानगर एएसपी सुरेंद्र राठौड़ ने बताया कि रेल के डिब्बे में बैग में मिली रोड्स को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि इन्हें कौन लेकर आया था और डिब्बे में संदिग्ध हालात में क्यों छोड़ गया।

Sagat Singh : वो बहादुर फौजी बेटा जिसने PAK के करवाए 2 टुकड़े, गोवा को 40 घंटे में कराया मुक्तSagat Singh : वो बहादुर फौजी बेटा जिसने PAK के करवाए 2 टुकड़े, गोवा को 40 घंटे में कराया मुक्त

सिपाही ने देखा संदिग्ध बैग

सिपाही ने देखा संदिग्ध बैग

जानकारी के अनुसार नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार रात को स्टेशन पहुंची थी। यहां वाशिंग लाइन में आरपीएफ के जवानों ने बोगियों की जांच करनी शुरू की। इसी दौरान एक बोगी में सिपाही राजेन्द्र सिंह को एक लावारिश बैग दिखाई पड़ा। राजेंद्र ने इस बैग को सीट के नीचे से निकालकर खोला तो उसमें छड़ें लगी हुई मिली। इसके बाद इसके विस्फोटक होने का पता चला।

बोगी को ट्रेन से हटाया, दूर किया खड़ा

बोगी को ट्रेन से हटाया, दूर किया खड़ा

संदिग्ध बैग मिलने के बाद इसकी सूचना आरपीएफ, जीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को दी गई। देर रात ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन की बोगी को काटकर स्टेशन से दूर खड़ा करवा दिया गया। फिलहाल पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये बैग किसका है और यहां कैसे पहुंचा। मामले की सूचना सेना को भी दी गई। सेना के कुछ लोग पहुंचे और बोगी में जाकर बैग की जांच की। बैग काफी भारी बताया गया, जिसमे विस्फोटक सामग्री बताई गई। यात्रियों के उतर जाने के बाद गाड़ी की चैकिंग के दौरान आरपीएफ के जवानों को एस-4 स्लीपर कोच में एक संदिग्ध बैग मिला था।

Comments
English summary
Suspected Bag found in sri ganganagar nanded express
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X