राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान मौसम : श्रीगंगानगर सबसे गर्म जगह, चूरू में रिकॉर्ड हुआ गर्मी का ये जबरदस्त VIDEO

Google Oneindia News


Rajasthan News in Hindi, जयपुर। नौपता के असर से पूरा राजस्थान इन दिनों भट्टी की तरह तप रहा है। शुक्रवार को राजस्थान का श्रीगंगानगर देश में सबसे गर्म जगह रिकॉर्ड की गई है। वहीं इस मामले में राजस्थान का चूरू जिला तीसरे नम्बर पर रहा है। राजस्थान में सुबह आठ बजे से आसमां से अंगारे बरसने का सिलसिला शुरू हो रहा है। दोपहर होते-होते तो सड़कें सूनी हो रही हैं। बाजारों में सन्नाटा पसर रहा है और तापमापी का पारा 45 डिग्री के पार जा रहा है।

<strong>भारत-पाक बॉर्डर पर 50 डिग्री तापमान से बीएसएफ जवानों की 'जंग', ऐसे बच रहे गर्मी से, देखें VIDEO</strong>भारत-पाक बॉर्डर पर 50 डिग्री तापमान से बीएसएफ जवानों की 'जंग', ऐसे बच रहे गर्मी से, देखें VIDEO

Sriganganagar is the hottest place in the country,temperature is 49.6 degree

दुनिया के टॉप टेन शहरों में राजस्थान के 3 जिले

खबरों के अनुसार शुक्रवार को दर्ज हुए तापमान में दुनिया के टॉप टेन सबसे गर्म शहरों में राजस्थान के बीकानेर संभाग के तीन जिले शामिल हैं। इनमें 49.6 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर देश में पहले और 48.5 डिग्री के साथ चूरू तीसरे नंबर पर है। बीकानेर दुनिया में नौंवा और भारत में पांचवां सबसे गर्म जिल रहा। दुनिया में सबसे अधिक इराक का हीट शहर रहा है, जहां अधिकतम तापमान 52.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का जैकोबाबाद है। जिसका तापमान 50 डिग्री रहा। यूपी का बांदा 48.2 डिग्री के साथ देश में तीसरा व दुनिया में पांचवां गर्म शहर रहा।

<strong>मोदी सरकार-2 : राजस्थान के 3 'पड़ोसियों' को मंत्री बनाकर सौंप दिए ये खास विभाग</strong>मोदी सरकार-2 : राजस्थान के 3 'पड़ोसियों' को मंत्री बनाकर सौंप दिए ये खास विभाग

राजस्थान के जिलों का तापमान

श्रीगंगानगर 49.6
चूरू 48.5
बीकानेर 46.6
जैसलमेर 46.5
बाड़मेर 44.5
कोटा 44.6
जयपुर 44.2
अजमेर 44.5

churu

चूरू में सड़कों पर दमकल से छिड़कवाया पानी

चूरू में गर्मी ने शुक्रवार ही के दिन का पिछले साल का रिकार्ड तोड दिया है। लू के थपेड़ों और आग उगलते सूरज के बीच यहां शुक्रवार को तापमान 49 डिग्री के करीब पहुंच गया। चूरू मौसम विभाग ने यहां 48.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया है। पिछले दो दिनों से चूरू प्रचण्ड लू की चपेट में है। दिनभर चली गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसा कर रख दिया। दोपहर में आसमान से बरसती आग, लू की लपटें और तपती धरती से गर्मी के तेवर और अधिक तीखे हो गये।

ऐसी स्थिति में जिले के तारानगर और सादुलपुर में नगरपालिका प्रशासन ने आमजन को गर्मी से राहत देने के लिए दमकल का सहारा लिया और दमकल की सहायता से शहर की सड़कों पर छिड़काव करवाया गया। आग उगलती सड़कों को दमकल के पानी से छिड़काव कर राहत पहुंचाने की कोशिश किया गया। नौतपा के पहले दिन से ही चूरू में गर्मी ने अपना प्रचण्ड रूप दिखाना शुरू कर दिया था, गर्मी से अभी 4 जून तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। लगातार रिकार्ड तोड पारे की चाल ने दिखा दिया है कि इस बार साल 2017 का रिकार्ड भी चूरू में टूट सकता है जबकि पारा 50.2 डिग्री तक पहुंच गया था।

Comments
English summary
Sriganganagar is the hottest place in the country,temperature is 49.6 degree
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X