राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शिव प्रसाद नकाते : किसान नहीं जिला कलेक्टर हैं ये, चिमनी की रोशनी में पढ़ पहले प्रयास में बने IAS

सरकारी स्कूलों में पढ़े और 3 बार लगी सरकारी नौकरी, एक भी ज्वाइन ही नहीं की, फिर सीधे आईएएस बने

Google Oneindia News

श्रीगंगानगर। सूट-बूट पहने खेत को सींच रहा यह शख्स कोई किसान नहीं बल्कि आईएएस अफसर है। नाम है शिव प्रसाद नकाते। इन दिनों श्रीगंगागनर के जिला कलेक्टर हैं। इनका खेत में काम करते का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

खेतों का जायजा लेने गए थे कलेक्टर

खेतों का जायजा लेने गए थे कलेक्टर

हुआ यूं कि राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से लगते जिलों में फसलों पर टिड्डी दल ने हमला कर रखा है। श्रीगंगानगर के खेत भी टिड्डी हमले से अछूते नहीं हैं। श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते टिड्डी प्रभावित क्षेत्र अनूपगढ़ रावला घड़साना की खानुवाली पंचायत में नुकसान का जायजा ले रहे थे।

Rajendra Kumar Burdak Sikar : 10 साल में 5 बार सरकारी नौकरी, RAS में 3 बार हुए फेल, फिर बने DSPRajendra Kumar Burdak Sikar : 10 साल में 5 बार सरकारी नौकरी, RAS में 3 बार हुए फेल, फिर बने DSP

 खेत में खुद ही पानी देने लगे कलेक्टर

खेत में खुद ही पानी देने लगे कलेक्टर

जब श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते किसान रिछपाल के खेत में पहुंचे तो वह खेत में पानी लगा रहा था। यह देख कलेक्टर से रहा नहीं गया और उन्होंने किसान रिछपाल के हाथ से कस्सी लेकर खुद पानी के खाने में उतर गए और पानी लगाने लगे।

Rajendra Singh Shekhawat RAS : मां ने सिलाई करके पढ़ाया, बेटा 6 बार लगा सरकारी नौकरी, अफसर बनकर ही मानाRajendra Singh Shekhawat RAS : मां ने सिलाई करके पढ़ाया, बेटा 6 बार लगा सरकारी नौकरी, अफसर बनकर ही माना

 गांव में पिता के साथ खेत में करते थे काम

गांव में पिता के साथ खेत में करते थे काम

जिला कलेक्टर का खेत में काम करते का ​लोगों ने वीडियो बना लिया, जो खूब वायरल हो रहा है। वहीं, खुद के बीच जिला कलेक्टर को पाकर किसान भी काफी उत्साहित दिखे। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि वे खुद एक बेहद सामान्य परिवार से हैं। पिता के साथ अक्सर खेत में जाया करते थे।

Vijay Singh Gurjar Jhunjhunu : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल से बने IPS, 6 बार लगी सरकारी नौकरी, अब IAS की दौड़ मेंVijay Singh Gurjar Jhunjhunu : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल से बने IPS, 6 बार लगी सरकारी नौकरी, अब IAS की दौड़ में

 जानिए कौन हैं आईएएस शिवप्रसाद नकाते

जानिए कौन हैं आईएएस शिवप्रसाद नकाते

बता दें कि आईएएस शिवप्रसाद मदन नकाते महाराष्ट्र के सोलापुर जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर गांव उपलाई के रहने वाले हैं। बेहद पिछड़े गांव उपलाई में मराठी माध्यम से दसवीं उत्तीर्ण की। वर्ष 1999 में बिजली का एक प्रोजेक्ट शुरू नहीं होने के कारण इनके गांव में 12-12 घंटे बिजली गुल रहती थी। तब शिवप्रसाद नकाते चिमनी की रोशनी में पढ़ते थे।

IAS Joga ram : बिना कोचिंग अफसर बने जोगाराम दो दिन पुराने अखबारों व रेडियो सुनकर करते थे तैयारीIAS Joga ram : बिना कोचिंग अफसर बने जोगाराम दो दिन पुराने अखबारों व रेडियो सुनकर करते थे तैयारी

 कम रैंक आई तो प्रशासिनक सेवा को चुना

कम रैंक आई तो प्रशासिनक सेवा को चुना

श्रीगंगानगर कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते बताते हैं ग्रामीण परिवेश की वजह से सवाल जवाब करने में भी संकोच होता था। मेडिकल में 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद एमबीबीएस का लक्ष्य रखा, मगर रैंक डाउन आई तो प्रशासिनक सेवा में जाने का मन बना लिया। वर्ष 2008 में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग से बीटेक करने के दौरान ही भारतीय प्रशासिनक सेवा में जाने का लक्ष्य बनाया। वर्ष 2008 से 2010 के दौरान महाराष्ट्र प्रशासिनक सेवा, वन सेवा और सीआरपीएफ में एसिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ।

<strong>Premsukh Delu : 6 साल में 12 बार लगी सरकारी नौकरी, पटवारी से IPS बने, अब IAS बनने की दौड़ में</strong>Premsukh Delu : 6 साल में 12 बार लगी सरकारी नौकरी, पटवारी से IPS बने, अब IAS बनने की दौड़ में

 पहले प्रयास में पास की यूपीएससी एग्जाम

पहले प्रयास में पास की यूपीएससी एग्जाम

आईएएस बनने के लिए तीनों नौकरियों में से किसी को ज्वादन नहीं किया। पहले प्रयास में ही वर्ष 2010 में यूपीएससी का एग्जाम पास किया और वर्ष 2011 में आईएएस बने। शिवप्रसाद मदन नकाते कहते हैं कामयाब होने के लिए पहली बात तो लक्ष्य पूरा होने तक सफर खत्म नहीं करें और दूसरी बात ये कि खुद में लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता विकसित कर आगे बढ़ें।

Comments
English summary
Sri Ganganagar collector IAS shivprasad nakate Working farm Video Viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X