राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विदेशी प्रेमी-प्रेमिका इस खास जगह पहुंचते ही बोले-'चल यहीं पर कर लेते हैं शादी', 8 साल से चल रहा था अफेयर

By गणपत दहिया
Google Oneindia News

जैसलमेर। सात समंदर पार से रेत का समंदर देखने और दिल की झरोखे सी हवेलियों को निहारने आया एक जोड़ा यहां की आबो-हवा का दीवाना हो गया और हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से सात फेरों के बंधन में बंध गया। यह राजस्थान घूमने आया तो प्रेमी-प्रेमिका बनकर था, मगर पति-पत्नी बनकर लौटा।

बार्सिलोना स्पेन निवासी इवान और क्लाउडिया ने की शादी

बार्सिलोना स्पेन निवासी इवान और क्लाउडिया ने की शादी

जानकारी के अनुसार बार्सिलोना स्पेन निवासी इवान और क्लाउडिया के बीच 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जून 2019 में दोनों भारत भ्रमण पर आए। इवान पेशे से बॉक्सर और क्लाउडिया फैशन डिजाईनर है। भारत भ्रमण करते करते यह जोड़ा राजस्थान की स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचा तो यहां की संस्कृति इन्हें खासी रास आई तो इन्होंने तय किया कि क्यों ना वे भी जैसलमेरी स्टाइल में शादी कर लें।

स्थानीय लोगों की मदद से हुई शादी

स्थानीय लोगों की मदद से हुई शादी

दोनों ने स्थानीय ब्लैक पेपर टूर्स के मालिक अकरम ख़ान से हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने युगल के लिए वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जैसलमेर के पुष्करणा बेरा में दोनों की हिन्दू रीति रिवाज से शादी हुई। भारतीय परम्परा के अनुसार इवान और क्लाउडिया शादी के बंधने पर इनकी खुशी देखते ही बनी।

शादी के बाद जैसलमेर का शुक्रिया अदा

शादी के बाद जैसलमेर का शुक्रिया अदा

दोनों ने जैसलमेर के लोगों का अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए शुक्रिया अदा किया। शादी में क्लाउडिया ने राजस्थानी दुल्हन की वेशभूषा पहनी वहीं इवान को पगड़ी और धोती कुर्ता पसंद आया। स्थानीय पंडित भाउसा महाराज ने चार फेरे और सात वचन दिलाकर शादी के बंधन में बाँध दिया। इस मौके पर स्पेनिश गाइड प्रदीप सिंह महेचा, इमरान खान, वाजिद अली और शिवकुमार का भी खासा सहयोग रहा।

<strong>देवरानी-जेठानी को बना दिया डायन, सता रहा बच्चों की बलि चढ़ाने का डर, रोंगटे खड़े कर देने वाला है पूरा मामला</strong>देवरानी-जेठानी को बना दिया डायन, सता रहा बच्चों की बलि चढ़ाने का डर, रोंगटे खड़े कर देने वाला है पूरा मामला

Spain Tourist get married in Jaisalmer By Rajasthani tradition
Comments
English summary
Spain Tourist get married in Jaisalmer By Rajasthani tradition
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X