छोटे से गांव के इस राजस्थानी लड़के को फ्री में पढ़ाएगी अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, जानिए क्यों ?
सीकर। राजस्थान के एक छोटे से गांव के एक लड़के ने कमाल कर दिखाया है। अपनी मेहनत के दम पर इस लड़के ने विश्व की नंबर दो यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने में सफलता हासिल की है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर उपखंड के गांव उदनसरी निवासी चेतन कुल्हरी की, जिसे अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने फुल स्कॉलरशिप पैकेज के तहत प्रवेश दिया है। खास बात यह है कि करोड़ों की फीस वाली स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में चेतन चार साल तक निशुल्क पढ़ेगा। यहीं नहीं बल्कि चेतन के आने जाने व अमेरिका में रहने का खर्चा भी देगी।

बता दें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन प्रोग्राम चलता है, जिसके चयनित छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई निशुल्क का मौका मिलता है। सीकर ने चेतन ने यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन प्रोग्राम के तहत ऑनलाइन आवेदन किया था। कई बार ऑनलाइन इंटरव्यू होने के बाद उसका दाखिला हुआ। अक्टूबर 2019 में चेतन अमेरिका पहुंच भी चुका है।
पिता की मौत के बाद चाचा ने पढ़ाया
बता दें कि सीकर के उदनसरी गांव के रहने वाले चेतन कुल्हरी के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया था। जिसके बाद चाचा राजेंद्र कुल्हरी ने ही उसे पढ़ाया लिखाया। चेतन ने एक साल पहले 12 वीं पास कर घर पर ही इसकी तैयारी की और किसी कोचिंग की मदद भी नहीं ली। इस दौरान उसे विदेशों की कई विश्वविद्यालयों में दाखिले का मौका मिला लेकिन उसने अमेरिका में पढ़ाई करने की ठानी।
चेतन ने हर दिन 15 घंटे पढ़ाई की
तीन महीने पहले उसने स्टैनफोर्ड के लिए आवेदन किया था। इसके बाद उसका ऑनलाइन टेस्ट हुआ और कई बार वीडियो कांफ्रेंसिंग से उसका इंटरव्यू लिया गया। इनमें सब सफल रहा। चाचा राजेन्द्र कुल्हरी बताते है कि वह बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा। हर दिन 15 घंटे मेहनत करके उसने यह मुकाम हासिल किया है।
Sikar Love Story : प्रेमी की मौत की खबर सुन प्रेमिका ने खाया जहर, दो दिन बाद होने वाली है शादी
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!