राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Viral Video : सीकर SP को बग्घी पर बैठाकर शहर में घुमाया, अजमेर में लगे 'कुंवर राष्ट्रदीप जिंदाबाद' के नारे

Google Oneindia News

सीकर। राजस्थान में दो आईपीएस के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहे हैं। एक आईपीएस हैं गगनदीप सिंगला और दूसरे आईपीएस कुंवर राष्ट्रदीप। दोनों का ही ताल्लुक राजस्थान के सीकर जिले से है।

 Sikar SP IPS Kunwar Rashtdeep and IPS Dr. Gagandeep Singla farewell Video Goes Viral

Recommended Video

Viral Video : सीकर SP को बग्घी पर बैठाकर शहर में घुमाया

आईपीएस गगनदीप सिंगला ने सीकर में बतौर एसपी डेढ़ साल की सेवाएं देकर विदाई ली है जबकि आईपीएस कुंवर राष्ट्रदीप अजमेर से सीकर के नए एसपी बनकर आए हैं। बता दें कि राजस्थान सरकार ने हाल ही 366 अफसरों के तबादले किए हैं। 14 जिलों के कलेक्टर-एसपी भी बदल दिए। उन्हें में इन दोनों आईपीएस का भी तबादला हुआ है।

सीकर एसपी गगनदीप सिंगला का बीकानेर तबादला

बता दें कि सीकर के एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला का बीकानेर एसीबी के एसपी के पद पर तबादला हुआ है। शनिवार को सिंगला को सीकर से विदाई दी गई। इस दौरान उन्हें बग्घी पर बैठाकर सीकर शहर में घुमाया गया। गाजे-बाजे पर पुलिसकर्मी जमकर नाचे भी। सीकर एसपी की विदाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

क्या बिना परीक्षा दिए IAS बनी लोकसभा स्पीकर की बेटी अंजलि बिरला?, जानिए वायरल हो रहे दावे की हकीकतक्या बिना परीक्षा दिए IAS बनी लोकसभा स्पीकर की बेटी अंजलि बिरला?, जानिए वायरल हो रहे दावे की हकीकत

 सीकर एसपी कार्यकाल से संतुष्ट

सीकर एसपी कार्यकाल से संतुष्ट

सीकर से बीकानेर के लिए विदाई लेते समय मीडिया से बातचीत में आईपीएस डॉ. गगनदीप सिंगला ने कहा कि वे डेढ़ साल तक सीकर में रहे। इस दौरान उन्हें कामकाज के लिहाज से और निजी तौर पर काफी सीखने को मिला। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीकर के आने वाले नए एसपी भी यहां अपराध पर अंकुश लगाएंगे।

मां-बाप ने सिलाई करके पढ़ाया, 2 बेटे बिना कोचिंग के एक साथ बने IPS, एक की 423वीं रैंक, दूसरे की 424वींमां-बाप ने सिलाई करके पढ़ाया, 2 बेटे बिना कोचिंग के एक साथ बने IPS, एक की 423वीं रैंक, दूसरे की 424वीं

अजमेर एसपी सीकर के लिए विदा

आईपीएस कुंवर राष्ट्रदीप को अजमेर से सीकर के लिए विदा किया गया। इस दौरान उन्हें फूल मालाओं से सजी गाड़ी में बैठाया गया और पुलिसकर्मी व शहर के लोगों ने एसपी साहब जिंदाबाद, टाइगर साहब जिंदाबाद और जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक राष्ट्रदीप साहब का नाम रहेगा के नारे लगाए।

Mudit Jain IRS : 2 बार छोड़नी पड़ी IPS की नौकरी, जानिए क्या थी दिल्ली के मुदित जैन की मजबूरी ?Mudit Jain IRS : 2 बार छोड़नी पड़ी IPS की नौकरी, जानिए क्या थी दिल्ली के मुदित जैन की मजबूरी ?

 आईपीएस कुंवर राष्ट्रदीप की जीवनी

आईपीएस कुंवर राष्ट्रदीप की जीवनी

बता दें कि सीकर के नए एसपी कुंवर राष्ट्रदीप मूलरूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। 10 नवंबर 1979 को जन्मे कुंवर राष्ट्रदीप राजस्थान कैडर के आईपीएस हैं और वर्ष 2011 में भरतपुर जिले से बतौर ट्रेनी आईपीएस पुलिस सेवा में कदम रखा। इसके बाद कुंवर राष्ट्रदीप ने जोधपुर में एसीपी, जयपुर डीसीपी और हनुमानगढ़, झुंझुनूं, उदयपुर व अजमेर में बतौर एसपी सेवाएं दे चुके हैं।

kishore kumar Rajak : बकरियां चराने वाले ने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, नौकरी छोड़ बने DSPkishore kumar Rajak : बकरियां चराने वाले ने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, नौकरी छोड़ बने DSP

Comments
English summary
Sikar SP IPS Kunwar Rashtdeep and IPS Dr. Gagandeep Singla farewell Video Goes Viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X