राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

SIKAR : 40 साल बाद राजपूत समाज से बेटा सरपंच बनते ही मां ने गांव को तोहफे में दी एम्बुलेंस

Google Oneindia News

सीकर। राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 के प्रथम चरण में चुनकर आए कई सरपंच सुर्खियों में हैं। टोंक जिले के गांव नटवाड़ा की सरपंच नीता कंवर सोडा मूलरूप से पाकिस्तान की बेटी हैं तो सीकर के नीमकाथाना उपंखड में पुराना बास में 97 साल की विद्या देवी सरपंच चुनी गई हैं।

बेटे के सरपंच बनने पर खुश है मां

बेटे के सरपंच बनने पर खुश है मां

वहीं, राजस्थान के सीकर जिले के ही नीमकाथाना उपंखड की ग्राम पंचायत गांवड़ी के नवनिर्वाचित सरपंच की मां खबरों में है। वजह यह है बेटे के सरपंच बनने की खुशी में मां ने गांव को एम्बुलेंस भेंट करने की घोषणा की है।

राजस्थान : 97 साल की उम्र में सीकर के पुराना बास की सरपंच चुनी गईं विद्या देवी, सोशल मीडिया में भी छाईंराजस्थान : 97 साल की उम्र में सीकर के पुराना बास की सरपंच चुनी गईं विद्या देवी, सोशल मीडिया में भी छाईं

 नीमकाथाना से सात किमी दूर है गांवड़ी

नीमकाथाना से सात किमी दूर है गांवड़ी

बता दें कि राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 के प्रथम चरण के तहत 17 जनवरी को नीमकाथाना से सात किलोमीटर दूर स्थित गांवड़ी के लोगों ने राजपूत समाज के शेरसिंह तंवर को सरपंच चुना। ग्रामीणों के अनुसार बीते चालीस साल में पहला मौका है जब गांव का सरपंच राजपूत से है।

 बाबूलाल सैनी को 372 मतों से हराया

बाबूलाल सैनी को 372 मतों से हराया

गांवड़ी में 17 जनवरी को मतदान हुआ। शेरसिंह तंवर ने बाबूलाल सैनी को 372 मतों से हराया। ग्रामीणों की मानें तो राजपूत समाज से बीते 40 साल से प्रत्याशी हारते आ रहे हैं। इस बार शेरसिंह की जीत से समाज में भी खुशी का माहौल है। सरपंच बनने के बाद शेरसिंह ने मां से आशीर्वाद लिया तब उन्होंने एम्बुलेंस की घोषणा की।

 पति से पेंशन से देंगी एम्बुलेंस

पति से पेंशन से देंगी एम्बुलेंस

धर्म कंवर ने बताया कि उनके पति रावत सिंह भारतीय सेना में सुबेदार थे। उनका निधन हो गया। मुझे अभी पेंशन मिल रही है। उस पेंशन की राशि से ही गांव को एक एम्बुलेंस भेंट कर रही हूं, जो 26 जनवरी को गांव के स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में एम्बुलेंस भेंट की जाएगी। खास बात यह है कि मरीज को दूसरे शहरों के अस्पतालों में पहुंचाने का सारा खर्च भी धर्म कंवर का परिवार वहन करेगा।

Comments
English summary
sikar sarpanch mother announced an ambulance for ganwari village
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X