राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

90 साल की दादी ने अपनी बचत के 16 हजार रुपए कोरोना से लड़ने के लिए अस्पताल को सौंपे

90 साल की दादी ने अपनी बचत के 16 हजार रुपए कोरोना से लड़ने के लिए अस्पताल को सौंपे

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। 8 अप्रैल की सुबह तक प्रदेशभर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 348 तक पहुंच गया। इस बीच कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सरकार की आर्थिक मदद करने में भी काफी लोग आगे आ रहे हैं। ऐसे ही लोगों में राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर उपखंद्यड के गांव खुड़ी निवासी 90 वर्षीय चंद्री देवी पत्नी हरदेवाराम थालौड़ का नाम भी शामिल हो गया है।

fatehpur woman

Rajasthan : कुख्यात डकैत पप्पू गुर्जर की गिरफ़्तारी के बाद 'कोरोना' का खौफ भूली धौलपुर पुलिसRajasthan : कुख्यात डकैत पप्पू गुर्जर की गिरफ़्तारी के बाद 'कोरोना' का खौफ भूली धौलपुर पुलिस

चंद्री देवी ने राजकीय स्वास्थ्य केंद्र खुड़ी में कोरोना संकट से निपटने के लिए दवाइयों खरीदने के लिए अपनी बचत से 16 हजार रुपए भेंट किए हैं। अस्पताल के डॉ. कैलाश चन्द्र वर्मा को उन्होंने यह राशि सौंपी। इस दौरान उनके बेटे रामप्रताप थालौड़, भागीरथ थालौड़ भी मौजूद थे।

mandrela

लॉकडाउन में कोई नही सोएगा भूखा

मंड्रेला। लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं सोए। इसी मकसद से झुंझुनूं के मंड्रेला के पांच युवक इस्लाम खान तंवर, दिनेश भार्गव, अयूब सोलंकी, विष्णु जोशी एवं आसिफ खान चौहान जरूरतमंद लोगों के पेट भरने की जिम्मेदारी उठा रखी है। मंड्रेला के युवाओं की इस पहल में विदेशों में रह रहे कस्बे के लोग भी मदद को आगे आ रहे हैं। कस्बे के थोक व्यापारी महेश लाठ ने भी पांचों युवकों की आर्थिक मदद की है। खास बात यह है कि पांचों युवक देर रात्रि तक जरूरतमंद घरों के आगे खाद्य सामग्री रखकर दरवाजा खटकाकर वहां से चले जाते हैं, जिससे खाद्य सामग्री लेने वालों को किसी प्रकार की लाचारी महसूस ना हो सके।

राजस्थान: मरकज की तरह भीड़ जुटाने वाले मंदिर के प्रशासन ने लगाया ताला, दर्शनार्थियों की तलाशराजस्थान: मरकज की तरह भीड़ जुटाने वाले मंदिर के प्रशासन ने लगाया ताला, दर्शनार्थियों की तलाश

पांच नए पॉजिटिव केस आए सामने

बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें बीकानेर व बांसवाड़ा से एक-एक और जयपुर से तीन मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह नौ बजे तक जारी रिपोर्ट में राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 348 हो गई है। राजधानी जयपुर का रामगंज इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। जयपुर के अधिकांश कोरोना पॉजिटिव केस रामगंज से ही सामने आए हैं।

Comments
English summary
sikar's 90 year old grandmother donated rs 16 thousand of her savings to hospital for fight Corona
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X