राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

SIKAR Rain : भारी बारिश से सीकर रेलवे स्टेशन भी डूबा, एनीकट टूटने से बच्चे की मौत, देखें VIDEO

Google Oneindia News

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। यहां पिछले 14 घंटे में 225 एमएम पानी बरसा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अकेले सीकर जिला मुख्यालय की करीब 40 कॉलोनियां पानी में डूब गई हैं। नवलगढ़ पुलिया के आस-पास आवागमन बंद हो गया है।

sikar arailway station

जयपुर से राज्य आपदा राहत प्रबंधन की टीम को सीकर के लिए रवाना किया गया है। लोग अपने स्तर पर भी राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। जिला कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी किए हैं। एनीकट टूटने से एक बालक की मौत हो गई। वहीं सीकर का सीकर रेलवे स्टेशन भी पानी में डूब गया।

लक्ष्मगणढ़-फतेहपुर भी डूबे

लक्ष्मगणढ़-फतेहपुर भी डूबे

सीकर जिला मुख्यालय पर बजाज रोड, नवलगढ़ रोड, राधाकिशनपुरा, बस डिपो, स्टेशन रोड, बकरा मंडी, फतेहपुर रोड पर 3 से 6 फीट तक पानी भर गया है। वहीं लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर में भी बाढ़ जैसे हालात के समाचार मिले हैं। शेखावाटी हैरिटेज नगरी फतेहपुर तो हर बार की तरह इस बार भी जलमग्न हो गई है।

ज्वैलरी शोरूम से चुराई चेन कोरियर से माफीनामे के साथ वापस भेजी, जानिए क्या-क्या लिखते हुए मांगी माफीज्वैलरी शोरूम से चुराई चेन कोरियर से माफीनामे के साथ वापस भेजी, जानिए क्या-क्या लिखते हुए मांगी माफी

अंडरपास व निचले इलाके जलमग्न

अंडरपास व निचले इलाके जलमग्न

सीकर जिले के तमाम रेलवे और हाईवे पर बने गए अंडरपास में पानी भर गया है, जिसके कारण कई जगहों पर आवागमन बंद हो गया। सीकर-जयपुर हाईवे स्थित पलसाना अंडर पास में भरे पानी में एक रोडवेज बस फंंस गई। रोडवेज बस में सवार यात्रियों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लोगों की मदद से और ट्रैक्टर की सहायता से अंडरपास में भरे लबालब पानी में फंसी बस को बाहर निकाला गया।

Rajasthan rain Update : कई जिलों में भारी बारिश, सीकर में बाढ़ जैसे हालात, इन चार जगहों पर अलर्टRajasthan rain Update : कई जिलों में भारी बारिश, सीकर में बाढ़ जैसे हालात, इन चार जगहों पर अलर्ट

नीमकाथाना अंडरपास में भी कई वाहन फंसे

नीमकाथाना अंडरपास में भी कई वाहन फंसे

नीमकाथाना इलाके के रेलवे अंडरपास में भी कई जगह गाड़ियां फस गईं, जिसके कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं, सीकर का रेलवे स्टेशन लबालब हो गया। पटरियां पानी में डूब गईंं। ट्रेनों को आउटर सिग्नल पर ही रोका गया। फिलहाल सीकर शहर के निचले इलाकों में 5 फीट से अधिक पानी भरा हुआ है। बारिश के कारण कुछ मकानों के क्षतिगस्त होने के भी समाचार हैं।

शुक्रवार को यहां हो सकती है भारी बारिश

शुक्रवार को यहां हो सकती है भारी बारिश

राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार 26 जुलाई शुक्रवार से राजधानी जयपुर में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जयपुर सहित भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, सवाईमाधोपुर, बारां, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ के लिए 26 जुलाई का अलर्ट जारी किया है।

राजधानी में बारिश हाल

राजधानी में बारिश हाल

राजधानी जयपुर में बुधवार को बारिश का इंंतजार आखिर खत्म हुआ और 18 दिन बाद मानसून फिर सक्रिय नजर आया। दोपहर 3 बजे बारिश हुई और बादल घंटेभर तक जयपुर के कई इलाकों में बरसे। इस दौरान 27.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। रात 11.30 बजे तक 45.4 एमएम बारिश दर्ज हुई।

Sikar Rain Update : heavy Rain in sikar continuously from 14 Hours

कोई नाले में गिरा, कोई पानी में बहा

सीकर के रानोली कस्बे में श्मशान भूमि के पास बरसाती नाले में तीन बाइक सवार गिर गए। वहीं, खाटूश्यामजी इलाके के गोटेगांव में एनीकट टूटने से दो बालक पानी में बह गए। जिसमें एक की मौत की खबर है। वहीं दूसरे को लोगों ने सुरिक्षत निकाल लिया।

<strong>ALWAR : ज्वैलरी शोरूम से चुराई चेन कोरियर से माफीनामे के साथ वापस भेजी, जानिए क्या-क्या लिखते हुए मांगी माफी</strong>ALWAR : ज्वैलरी शोरूम से चुराई चेन कोरियर से माफीनामे के साथ वापस भेजी, जानिए क्या-क्या लिखते हुए मांगी माफी

Sikar Rain Update : heavy Rain in sikar continuously from 14 Hours
Comments
English summary
Sikar Rain Update : heavy Rain in sikar continuously from 14 Hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X