राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

7 फेरों से पहले दुल्हन का चेहरा देखते ही उड़े दूल्हे के होश, बोला-'नहीं करनी तुझसे शादी'

Google Oneindia News

Sikar news in Hindi, सीकर। इस दूल्हे के साथ शादी में एनवक्त पर बड़ा धोखा हुआ। जैसे ही इसने दुल्हन का चेहरा देखा तो होश उड़ गए, क्योंकि ये वो लड़की नहीं थी, जो शादी से पहले सगाई के समय दिखाई गई थी। 7 फेरों से पहले दुल्हन कोई और निकली तो दूल्हा भी मुकर गया। फिर दूल्हा न केवल अपनी बारात बैरंग ले गया बल्कि पुलिस थाने में शिकायत कर शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भी खुलासा किया।

Sikar Groom refuses to marry after see the face of Bride

एनवक्त पर शादी टूटने का यह मामला राजस्थान के सीकर जिले के रानोली पुलिस थाना इलाके के मंडा का है। मंडा के बाजिया भवन में 19 मई को शादी होने वाली थी, मगर शादी के समय लड़की बदल जाने के कारण दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया।

<strong>इस मंदिर में होती है दूल्हा-दुल्हन की पूजा, भगवान की कोई प्रतिमा नहीं, जानिए क्यों? </strong>इस मंदिर में होती है दूल्हा-दुल्हन की पूजा, भगवान की कोई प्रतिमा नहीं, जानिए क्यों?

सीकर के रानोली पुलिस थाना एसएचओ पवन कुमार चौबे के अनुसार पलसाना निवासी किशनलाल शर्मा के छोटे भाई चंदूराम शर्मा की शादी नहीं हो रही थी। किशनलाल अपने भाई के रिश्ता ढूंढ़ रहे थे। अप्रैल 2019 में उसका गांव सिमारला थोई निवासी रिश्तेदार धर्मपाल शर्मा उसके पास आया और धौलपुर के गांव शेखपुर के रामसिंह की बेटी सीमा उर्फ सोनम से शादी करवाने का प्रस्ताव रखा। इस पर 17 अप्रैल को किशनलाल व अन्य धौलपुर जाकर लड़की सीमा को देखकर आए। लड़की पसंद आने पर 19 मई की शादी तय कर दी। मंडा स्थित बाजिया भवन में शादी होनी थी।

<strong>जमीन से निकला खजाना, लोगों में मची चांदी के सिक्के लूटने की होड़</strong>जमीन से निकला खजाना, लोगों में मची चांदी के सिक्के लूटने की होड़

किशन लाल का आरोप है कि शादी के नाम पर उससके तीन लाख 65 हजार रुपए लिए गए थे। भाई का घर बस जाने की सोचकर उसने रुपए दे दिए। 19 मई को किशन लाल अपने भाई की बारात लेकर बाजिया भवन पहुंचा तो वहां लड़की के पक्ष से कोई व्यक्ति नहीं आया। वहां पर मध्य प्रदेश के बासोदा जिला के बरेड़ निवासी सीमा व विदिशा निवासी हिम्म​त सिंह आदि मिले। उन्होंने बताया कि उन्हें यहां शादी के लिए भेजा गया है। लड़की कोई और होने के कारण किशनालाल, छोटेलाल व इनके परिवार ने शादी से मना कर दिया। इधर, रानोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments
English summary
Sikar Groom refuses to marry after see the face of Bride
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X