राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जम गया सीकर, पारा माइनस 3 डिग्री सेल्सियस, एक रात में 7 डिग्री गिरा तापमान, टूटा एक दशक का रिकॉर्ड

Google Oneindia News

सीकर। राजस्थान का सीकर जम गया है। पूरे प्रदेश में यहां बीती रात सबसे सर्द रही है। न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। एक ही रात में पारा 7 डिग्री ​लुढका है। इससे पूरा शेखावाटी अंचल कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गया है।

25 दिसम्बर 2019 की रात सीकर में सर्द

25 दिसम्बर 2019 की रात सीकर में सर्द

सीकर जिले के फतेहपुर स्थित ​कृषि अनुसंधान केन्द्र के असिस्टेंट प्रोफेसर केसी वर्मा ने बताया कि बुधवार रात को न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो पूरे राजस्थान में सबसे कम है। मंगलवार रात को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री था, जो गिरकर शून्य से 3 डिग्री नीचे आ गया। वर्ष 2019 के सीजन में सीकर जिले का यह सबसे न्यूनतम तापमान है।

राजस्थान मौसम : सीकर सबसे सर्द, न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस ने छुड़ाई कंपकंपी, दोपहर तक घना कोहराराजस्थान मौसम : सीकर सबसे सर्द, न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस ने छुड़ाई कंपकंपी, दोपहर तक घना कोहरा

 यह रही सीकर में पारा गिरने की वजह

यह रही सीकर में पारा गिरने की वजह

यादव के अनुसार उत्तरी हवाओं के कारण और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने से सीकर में सर्दी ने जोर पकड़ा है। बुधवार को दिनभर शीतलहर चलती रही है, जिसके के कारण बुधवार की रात सबसे सर्द हो गई। गुरुवार सुबह नौ बजे तक खेत खलिहानों समेत कई जगहों पर बर्फ जमी नजर आई।

 टूटा एक दशक का रिकॉर्ड

टूटा एक दशक का रिकॉर्ड

सीकर जिले के फतेहपुर स्थित ​कृषि अनुसंधान केन्द्र के असिस्टेंट प्रोफेसर केसी वर्मा ने बताया कि सीकर में न्यूनतम तापमान का एक दशक का रिकॉर्ड टूट गया है। इससे पहले वर्ष 2008-09 में न्यूनतम तापमान माइनस 4 से 6 डिग्री तक पहुंच गया था।

पहली बार देखी ऐसी सर्दी

पहली बार देखी ऐसी सर्दी

शेखावाटी में पिछले दो-तीन दिन से सर्दी सितम ढाह रही है, मगर बीती रात कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। सीकर जिले के गांव खूड़ी के गणेश कुमार शर्मा ने बताया ​कि सुबह पानी की टंकी में और पेड़-पौधों पर बर्फ नजर आई। पिछले कई साल में 26 दिसम्बर को पहली बार इतनी भयंकर ठंड देखी है।

राजस्थान में सर्दी का सितम : शेखावाटी समेत इन 7 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी, देखें बर्फ जमने का VIDEOराजस्थान में सर्दी का सितम : शेखावाटी समेत इन 7 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी, देखें बर्फ जमने का VIDEO

Comments
English summary
Sikar Fatehpur minimum temperature minus 3 degrees Celsius
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X