राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कबीर शर्मा बनकर की शादी, दुल्हन को फिर पता चला कि पति है 3 बच्चों का बाप इमरान खान

Google Oneindia News

Sikar News in Hindi, सीकर। राजस्थान के सीकर में अनूठा मामला सामने आया है। जहां तीन बच्चों के पिता ने एक युवती से धोखे से शादी कर ली। शादी के करीब 3 महीने के बाद युवती के सामने असलीयत आई, जिससे युवती और उसके माता-पिता सदमे में हैं।

<strong>SIKAR : 2 साल के बेटे काे 2 मंजिल से फेंक मां ने भी छलांग लगाई, देखें वायरल हो रहा LIVE वीडियो</strong>SIKAR : 2 साल के बेटे काे 2 मंजिल से फेंक मां ने भी छलांग लगाई, देखें वायरल हो रहा LIVE वीडियो

दूल्हे ने पहले युवती को प्रेम जाल में फंसाया

दूल्हे ने पहले युवती को प्रेम जाल में फंसाया

सीकर शहर में हुई इस शादी में तीन बच्चों के पिता ने अपना नाम बदलकर एक युवती से शादी रचाई। यही नहीं वह फर्जी बारात और नकली माता-पिता और परिजन भी लेकर आया। बता दें कि शादी के करीब 3 महीने बाद युवती के परिजनों को इस धोखाधड़ी का पता चला है। जानकारी के अनुसार सीकर में 3 महीने पहले एक युवती की शादी हुई थी। शादी करने वाले दूल्हे ने पहले युवती को प्रेम जाल में फंसाया और खुद को जयपुर का रहने वाला कबीर शर्मा बताया। युवती ने भी उसको कबीर शर्मा समझकर उससे शादी के लिए हामी भर दी।

युवती के घर आकर तिलक की रस्म भी अदा की

युवती के घर आकर तिलक की रस्म भी अदा की

युवती से शादी करने के लिए कबीर ने बाकायदा अपने फर्जी मां-बाप, मामा-मामी और चाचा-चाची बनाए। युवती के घर आकर तिलक की रस्म भी अदा की। इसके बाद बारात लेकर आया और धूमधाम से सीकर में युवती के साथ शादी की। युवती के साथ सात फेरे भी लिए और युवती के पिता ने करीब 11 लाख रुपए का दहेज भी दिया।

इमरान खान से कबीर शर्मा बनकर की शादी

इमरान खान से कबीर शर्मा बनकर की शादी

बता दें कि शादी के करीब 3 महीने बाद युवती के माता पिता को पता चला कि वह लड़का तो कबीर शर्मा नहीं है। इस पर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। बाद में युवती के परिजनों ने फर्जी दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि जिस युवक ने कबीर शर्मा बनकर युवती से शादी की उसका असल में उसका असली नाम इमरान खान है, जो मूल रूप से सीकर का रहने वाला है और 3 बच्चों का पिता है। उसके बच्चे जयपुर में रहते हैं। इमरान सीकर में एक मोटर कंपनी में काम करता है।

<strong>Swami Sumedhanand : देश के सबसे गरीब सांसद फिर पहुंचे संसद, 19 साल की उम्र में इसलिए छोड़ा घर</strong>Swami Sumedhanand : देश के सबसे गरीब सांसद फिर पहुंचे संसद, 19 साल की उम्र में इसलिए छोड़ा घर

Comments
English summary
Sikar Bride shocked To know the Reality of Groom after three months of marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X