राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लॉकडाउन में टीवी-यूट्यूब देखकर योग गुरु बना राजस्थान का 8 वर्षीय दिव्यंक

Google Oneindia News

सीकर। कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लागू हुए लॉकडाउन के समय का कई लोगों ने सही इस्तेमाल किया है। लॉकडाउन के दौरान घर के भीतर ही रहकर किसी ने अपनी प्रतिभा तो किसी ने रचनात्मकता को निखारा है। वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने कुछ नया सीखा है। ऐसे लोगों में राजस्थान के सीकर जिले के गांव बेरी के दिव्यंक सूंडा का नाम भी शामिल है। महज चौथी कक्षा के छात्र 8 वर्षीय दिव्यंक ने योग क्रियाएं सीख ली हैं, वो भी बिना किसी विशेष प्रशिक्षण की।

कई योग क्रियाएं कर लेता है दिव्यंक

कई योग क्रियाएं कर लेता है दिव्यंक

दिव्यंक ने यह कमाल योगगुरु बाबा रामदेव के टीवी पर आने वाले प्रोग्राम का देखकर ही योग सीखा है। अब नौली क्रिया, शीर्षासन, कपालभाति समेत कई योग क्रियाएं आसानी से कर लेता है। दिव्यंक के पिता रामवतार सूंडा ने बताया कि लॉकडाउन शुरू हुआ तो घर पर समय बिताना मुश्किल हो रहा था। इसलिए खेत में पौधे लगाने का काम हाथ में लिया। यह काम पूरा हुआ तो फिर फ्री हो गए।

मां बेटे ने शुरू किया योग सीखना

मां बेटे ने शुरू किया योग सीखना

ऐसे में पत्नी प्रेम देवी ने तय किया कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे वजन भी कम किया जा सके और स्वास्थ्य लाभ भी हो। तब बेटा दिव्यंक और पत्नी ने टीवी पर बाबा रामदेव से योग करते देख योग करना शुरू किया। अब तो न केवल दिव्यंक कई योग क्रियाएं सीख गया बल्कि रोजाना सुबह पांच बजे उठकर परिवार के अन्य सदस्यों को भी योग सिखाने लगा है।

 भैंस बेचकर लाएंगे जयपुर

भैंस बेचकर लाएंगे जयपुर

रामवतार सूंडा जयपुर में रहते हैं। ये जयपुर विकास प्राधिकरण के लाइसेंसी ठेकेदार हैं। रामवतार कहते हैं कि लॉकडाउन में बेटे ने जिस तरह से योग क्रियाएं सिखी हैं। ऐसे में योग के क्षेत्र में बेटे का कॅरियर बनाने की सोच रहे हैं। इसलिए उसे गांव बेरी से जयपुर लेकर आउंगा। ताकि यहां अधिक अवसर मिल सके। परिवार समेत जयपुर में बसने के लिए गांव में गाय-भैंस बेचने की सोच रहे हैं।

पल गहलोत : लाखों की नौकरी छोड़कर ऋषिकेश की वादियों में क्यों रच-बस गई यह इंजीनियर लड़की?पल गहलोत : लाखों की नौकरी छोड़कर ऋषिकेश की वादियों में क्यों रच-बस गई यह इंजीनियर लड़की?

Comments
English summary
Sikar Beri Village's 4th class Student Divyank Become Yoga Guru in Lockdown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X