राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019 : देश में अबकी बार किसकी सरकार, जानिए शेखावाटी के सट्टा बाजार का इशारा

शेखावाटी सट्टा बाजार: राजस्थान में BJP को मिलेंगी सिर्फ इतनी सीटें, सीकर में आ सकता है चौंकाने वाला रिजल्ट

Google Oneindia News

Sikar News in Hindi, सीकर। देश में एक बार फिर मोदी सरकार आएगी या नहीं। इसका पता 23 मई को मतगणना ( Lok Sabha Election Result 2019 ) बाद ही चलेगा। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 में दो चरणों का मतदान और होना। राजस्थान की सभी सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ शेखावाटी के सटोरियों ने भी जीत का गुणा-भाग किया है। शेखावाटी का सट्टा बाजार राजस्‍थान ( Rajasthan Election News ) में भाजपा और कांग्रेस के खाते में कितनी-कितनी सीटे बता रहा है। आईए डालते हैं इस पर एक नजर। वैसे तो सट्टेबाजी गैर कानूनी है, लेकिन चुनाव हो या फिर क्रिकेट का मैच। दोनों में जमकर करोड़ों रुपए सट्टा अकेले शेखावाटी में लगता रहा है। अधिकांश बार शेखावाटी के सटोरियों का आंकलन सटीक बैठता है, वहीं कई बार दांव उल्टा भी लग जाता है।

Shekhawati satta bazar giving maximum 21 seats to bjp in Lok Sabha Elections 2019

क्‍या कहता है शेखावाटी का सट्टा बाजार

( Shekhawati Satta Bazar ) राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव 2019 में 25 सीटों में से शेखावाटी का सट्टा बाजार भाजपा को 19 से 21 सीट का बराबर के भाव, भाजपा को 19 सीट पर 70 पैसे के भाव, कांग्रेस को 6 सीट के बराबर के भाव, कांग्रेस को 4 सीट के 70 पैसे के भाव दे रहा है।

राजस्‍थान में इन सीटों पर कांग्रेस के भाव

शेखावाटी के सट्टा बाजार के अनुसार नागौर सीट पर कांग्रेस की जीत के 70 पैसे के भाव हैं। बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर कांग्रेस की जीत के 45 पैसे के भाव है। अलवर और टोंक सवाईमाधोपुर सीट में कांग्रेस की जीत के 40 और दौसा में 60 पैसों के भाव हैं। इसके अलावा अन्‍य सीटों पर भाजपा की लगभग जीत मान रहे हैं।

जोधपुर व शेखावाटी के भाव

शेखावाटी के सटोरिए राजस्थान की सबसे हॉट सीट जोधपुर में भाजपा की जीत के 30 पैसे के भाव तय किए हैं। सीकर में भाजपा की जीत के पन्‍द्रह पैसे के भाव व एक लाख मतों की लीड के 70 पैसे के भाव हैं। वहीं झुंझुनूं में भाजपा जीत के आठ पैसे के भाव और एक लाख की लीड के 25 और डेढ़ लाख लीड के डेढ़ रुपया भाव है। चूरू में भाजपा जीत के सात पैसे के भाव व एक लाख मतों से लीड के साठ पैसे के भाव और डेढ़ लाख की लीड के सत्‍तर पैसे के भाव बताए जा रहे हैं।

सीकर में भाजपा कर रही सुमेदानंद सरस्‍वती जीत के दावे

शेखावाटी के सटोरियों के भाव भले ही कुछ हो, लेकिन राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं। सटटेबाजों के भावों से नकारते हैं। चाहे भाजपा हो या फिर कांग्रेस। दोनों ही दल सटटेबाजी पर इत्तेफाक नहीं रखते। सीकर सीट पर भाजपा के प्रत्‍याशी सुमेदानंद सरस्‍वती व जिलाध्‍यक्ष विष्‍णु चेतानी जीत के प्रति आश्‍वस्‍त हैं और कहते हैं कि वे सीकर लोकसभा सीट की आठों विधानसभाओं में जीत कर आएंगे और भाजपा सीकर में फिर से जीत का परचम फहराएगी।

कांग्रेस की मानें तो सीकर सुभाष महरिया जीतेंगे

वहीं सीकर कांग्रेस के जिलाध्‍यक्ष पी एस जाट कहते हैं कि सटोरिए मनमर्जी से भाव निकालते हैं। कई प्रत्‍याशी भी अपने पक्ष में हवा बनाने के लिए भी सटटे के भाव अपने पक्ष रखते हैं। पीएस जाट का कहना है कि सटोरियों के भावों पर विश्‍वास नहीं करते हैं। जिस तरह से मतदान के बाद फीडबैक आ रहा है। उससे कांग्रेस सीकर से भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। जाट ने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया आठों विधानसभाओं से लीड लेकर एक लाख से अधिक मतों से जीतेंगे।

सटोरियों ने हराया तब जीते महरिया

यह भी बताना जरूरी है कि सुभाष महरिया तीन बार भाजपा से सांसद रहे हैं। लोकसभा चुनाव में तीनों बार ही सटोरियों ने उन्‍हें हराया, लेकिन परिणाम में महरिया ने जीत दर्ज की थी। तीन बार सांसद रहे सुभाष महरिया को तीनों लोकसभा चुनावों में डॉ. हरिसिंह, बलराम जाखड़ और नारायण सिंह के सामने चुनाव लड़ा। तीनों को महरिया ने भाजपा की टिकट पर हराया।

Comments
English summary
Shekhawati satta bazar giving maximum 21 seats to bjp in Lok Sabha Elections 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X