राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में रामनवमी पर हत्यारे शंभूलाल रैगर के सम्मान में निकाली झांकी

Google Oneindia News

जोधपुर। रामनवमी के अवसर पर जहां देश भर में भगवान राम की झांकी निकल रही थी, वहीं जोधपुर के राजसमंद में एक आदमी को मारकर जलाने वाले शंभू लाल रैगर के सम्मान में कुछ लोगों ने झांकी निकाली। जिसने भी इस झांकी को देखा वह हैरान रह गया। सभी के मन में एक ही सवाल था कि यह झांकी किस लिए निकाली गई? आपको बता दें कि शंभू लाल रैगर वह व्यक्ति है जिसने पिछली साल एक मुस्लिम मजदूर को मारकर जिंदा जला दिया था। जिसे उसने वीडियो पर शूट किया था। इस घटना के बाद राजस्थान में बवाल मच गया था।

 शंभू लाल रैगर को एंटी लव जेहाद के हीरो के तौर पर पेश किया

शंभू लाल रैगर को एंटी लव जेहाद के हीरो के तौर पर पेश किया

आयोजकों ने शंभू लाल रैगर को एंटी लव जेहाद के हीरो के तौर पर पेश किया। जुलूस में एक शख्स शंभूलाल रैगर की तरह रूप धारण कर हाथों में कुल्हाड़ी लिए हुए लाल सिंहासन पर बैठा दिख रहा है। इतना ही नहीं इस झांकी में शंभूलाल के बैनर लगे हुए थे। जिन पर कई तरह के नारों को लिखा गया था। बैनर पर लिखा था कि, हिंदुओं भाइयों जागो, अपनी बहन-बेटी बचाओ,लव जिहाद से देश को आजाद करवाना चाहिए।

बैनर पर लिखा था-, ‘शम्भूनाथ रैगर, लव जिहाद मिटाने वाले'

बैनर पर लिखा था-, ‘शम्भूनाथ रैगर, लव जिहाद मिटाने वाले'

वहीं बैनर पर लिखा था-, ‘शम्भूनाथ रैगर, लव जिहाद मिटाने वाले'। इस बैनर के एक तरफ झांकी बनाने वाले हरि सिंह राठौड़ की फोटो भी लगी हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, राठौड़ शिवसेना के सह-कोषाध्यक्ष बताया जा रहा हैं। हरि सिंह ने इस पूरे मामले पर कहा कि, मैं रैगर के प्रति अपना सम्मान प्रकट करना चाह रहा था। हिंदुत्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने मुझे प्रेरित किया है। मेरा किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

पुलिस के पास नहीं आई कोई शिकायत

पुलिस के पास नहीं आई कोई शिकायत

इस मामले में जोधपुर ईस्ट के डिप्टी कमिश्नर अमनदीप सिंह ने कहा कि, उन्हें इस झांकी की जानकारी मीडिया के माध्यम से पता चली है। अभी तक इस मामले में मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर मेरे पास कोई शिकायत आती है तो उनके आधार पर कार्रवाई करूंगा। जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद शंभूलाल रैगर ने सोशल मीडिया पर दो हेट विडियो अपलोड किए थे, जिससे लोगों में गुस्सा भड़क उठा था। जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर बनाए वीडियो में रैगर को कहते देखा जा रहा है, 'मैंने जो किया, उसका मुझे अफसोस नहीं है। मुझे अपनी जान की परवाह नहीं है लेकिन जिहाद देश के लिए खतरा है।'

Comments
English summary
Shambhu Lal Regar was honoured with a tableau during Ram Navmi celebrations in jhodhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X