विवाहिता के आरोप: 'पति की हत्या के बाद ससुर, जेठ और देवर ने किया रेप, अब दे रहे जाने से मारने की धमकी'
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र की निवासी एक विवाहिता ने बाड़मेर एसपी को ज्ञापन सौंपकर अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए है। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने मारपीट कर उसके पति की हत्या कर दी और उसका दाह संस्कार कर दिया। जबकि हमारे समाज मे दफनाने की परंपरा है।

आरोप है कि पति की हत्या के बाद उसका ससुर, देवर, जेठ व उसका दोस्त लगातार उसके बच्चे को मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करते आ रहे हैं। विवाहिता के अनुसार उसका जेठ अवैध शराब की सप्लाई करता है जिसकी पुलिस से मिलीभगत है। इस कारण पुलिस मेरी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है।

बाड़मेर में पेट्रोल-डीजल की होगी होम डिलीवरी, जानिए किन लोगों मिलेगी यह सुविधा
एसपी को सौंपे ज्ञापन में विवाहिता ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं है और कुछ वर्ष पूर्व उसका बाल विवाह कर ससुराल भेज दिया गया। उसके बाद ससुराल में उसके जेठ ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जिसका विवाहिता के पति द्वारा विरोध करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पति के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और फांसी के फंदे पर लटकाकर आत्महत्या का रूप दे दिया।