लेडी कांस्टेबल के भाई का आरोप-'DSP बनाना चाहता था शारीरिक संबंध, मना करने पर लगाता हार्ड ड्यूटी'
Jalore News, जालौर। राजस्थान के जालोर जिले में एक महिला पुलिस कांस्टेबल (constable suicide case jalore) की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांस्टेबल के परिजन पुलिस अधिकारियों व कांस्टेबलों पर कई गंभीर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।

महिला कांस्टेबल की मौत के दो दिन बाद तक परिजनों ने शव नहीं उठाया है। मृतका के परिजन व विश्नोई समाज के लोग मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं। भाई का आरोप है कि कांस्टेबल बहन ने आत्महत्या से पहले उसे WhatsApp पर मैसेजे करके पुलिस अधिकारियों व दो कांस्टेबल पर प्रताड़ना की बात कही थी।
Jalore: महिला डांस करते करते हुई दुनिया से विदा, मौत का LIVE वीडियो वारयल

भाई ने लगाए सांचौर डीएसपी पर कई आरोप
वहीं शुक्रवार को कांस्टेबल के भाई ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर सांचौर DSP ओमप्रकाश उज्जवल पर गंभीर आरोप लगाए। रामजीवन ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन ने पिछले चार-पांच माह से थाने में परेशान होकर आप बीती बता रही थी। आरोप है कि सीओ उज्जवल द्वारा उस पर यौन संबंध बनाने का दबाव डाला जा रहा था। रिपोर्ट में आरोप है कि ऐसा नहीं करने पर सीओ द्वारा उसे परेशान करने के लिए पिछले कई दिनों से हार्ड ड्यूटी दी जा रही है।
रात को खटिया पर सोया था, सुबह खटिया समेत कुएं में मिला, पूरा गांव रह गया सन्न

एसपी ने भेजी रिपोर्ट, आदेशों का इंतजार
उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए जालोर एसपी केसर सिंह शेखावत (Jalore Sp kesar Singh Shekhawat) ने पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेज दी है। अब जिले के अधिकारी उच्च स्तरीय अधिकारियेां के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, समाज के लोग भारी संख्या में सांचौर धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है।
मेहंदीपुर बालाजी में आधुनिक हथियारों से लैस 5 बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस ने भी दागीं गोलियां

फांसी पर लटका मिला था Constable का शव
सांचौर पुलिस थाने (sanchore police station) में कार्यरत महिला कांस्टेबल का शव गुरुवार शाम को अपने क्वार्टर में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव नीचे उतवाकर मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार सुबह मृतका के भाई, अन्य परिजन व विश्नोई समाज के लोग मोर्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए। इनकी मांग है कि सांचौर सीओ ओपी उज्जवल, थाना प्रभारी पुष्पेंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश विश्नोई व महिला कांस्टेबल केलम विश्नोई को निलंबित किया जाए। इन पर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है।

एसएचओ ने दर्ज की गैर हाजिरी रपट
जालोर एसपी केसरसिंह शेखावत ने बताया कि होली-धुलंडी के त्योहार को देखते हुए गुरुवार सुबह से सांचौर थाना स्टाफ की भी डयूटी कस्बे में अलग-अलग जगह पर लगाई थी। फिक्स पिकेट्स पर तैनात जाप्ते की चेकिंग के लिए गए थाना प्रभारी पुष्पेंद्र वर्मा ने रेबारियों का मोहल्ला इलाके के साथ अन्य जगह डयूटी पर मौजूद नहीं मिलने पर कांस्टेबल गंगाविशन, महिला कांस्टेबल व रेखा की गैर हाजिरी रपट दर्ज की।

डयूटी की बजाय कमरे पर जाकर लगा ली फांसी
कुछ देर बाद महिला कांस्टेबल थाने में पहुंची और थाना प्रभारी वर्मा, एचएम ओमप्रकाश व ऑनलाइन रोजनामचा रपट दर्ज करने वाली कांस्टेबल केलम पर गैर हाजिरी लगाने का विरोध जताया। वहां मौजूद स्टाफ ने मामला शांत करवाकर कांस्टेबल को फिर से डयूटी पर जाने का कहते हुए वहां से रवाना कर दिया। मगर कांस्टेबल अपने क्वार्टर पर चली गई, जिसके बारे में शाम को पड़ोस में रहने वाली एक अन्य कांस्टेबल को पता चला कि शव कमरे में फंदे से लटक रहा था।
राजस्थान: कांस्टेबल बहन ने भाई को WhatsApp पर भेजा सुसाइड नोट, मैं जीना चाहती हूं लेकिन...