राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सलमान खान की शादी को लेकर बड़ा खुलासा, राजस्थान से जुड़ा है कनेक्शन

राजस्थान की वजह से शादी नहीं कर रहे सलमान खान, खुद ने किया बड़ा खुलासा

Google Oneindia News

जोधपुर। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 54 साल के हो चुके हैं। इनकी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी भी अक्सर चर्चा में रहती है। सलमान के प्रशंसकों को आज भी इस बात का इंतजार है कि इनकी शादी कब होगी, लेकिन प्रशंसकों को ना तो सलमान की शादी होने का समय पता लग पा रहा और ना ही शादी नहीं होने की वजह के बारे में कोई जानकारी मिल पा रही, लेकिन अब सलमान खान की शादी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा सलमान खान ने किया है। खुलासे के तार राजस्थान के जोधपुर शहर से जुड़े हैं।

आप की अदालत में सलमान खान

आप की अदालत में सलमान खान

दरअसल, दिवाली 2019 की रात को इंडिया ​टीवी पर फेमस कार्यक्रम आप की अदालत में सलमान खान ने हिस्सा लिया। आप की अदालत में रजत शर्मा ने सलमान खान से उनके फिल्मी कॅरियर, निजी जिंदगी से कई सवाल पूछे जिनके उन्होंने सहज जवाब दिए।

पहले यूं टाला शादी का सवाल

पहले यूं टाला शादी का सवाल

शादी का जिक्र आते ही दर्शक दीर्घा में बैठै सलमान के प्रशंसकों उनके शादी कब कर रहे के सवालों की झड़ी लगा दी। इस पर सलमान थोड़े असहज हो गए। एक प्रशंसक लड़के को तो यहां तक कह डाला कि यह बात तो पक्की है कि 'मेरी शादी तुमसे तो नहीं होने वाली।' इसके बाद एक लड़की ने भी सलमान से यही सवाल पूछा तो जवाब मिला कि 'बेटा मेरी शादी हो गई तो आप दुखी या खुश होंगी। फर्क क्या पड़ेगा।'

फिर बोले-सजा के डर से नहीं कर रहा शादी

फिर बोले-सजा के डर से नहीं कर रहा शादी

इसके बाद सलमान के प्रशंसकों की मांग को देखते हुए शॉ के होस्ट रजत शर्मा ने सबकी ओर से सलमान से उनकी शादी का सवाल किया तो वे बोले कि 'एक ऐसा टाइम था बहुत पहले शादी हो जाएगी, उस समय तो बच गए। लेकिन अब एक ऐसा टाइम आ चुका है कि आप मेरी निजी जिंदगी से वाकिफ हैं जो कि जोधपुर को जो सिलसिला चल रहा है। उम्मीद है कि उसमें हम जीत जाएंगे। लेकिन खुदा न खास्ता अगर कुछ हो गया। ऐसे कोई हालात बन गए कि मुझे सजा हो गई तो क्या होगा। सोच लिजिए उससे पहले मैंने शादी कर भी ली तो क्या सही होगा कि पति दो-चार साल से जेल में है। बच्च पिता जेल में देख पाएगा। वो जेल में मुझसे मिलने आए मैं उससे पूछूं कि कैसा है बेटा। पढ़ाई कैसी चल रही है। जोधपुर का मामला क्लीयर होने के बाद शादी की सोचूंगा। '

क्या है सलमान खान का जोधपुर वाला मामला

क्या है सलमान खान का जोधपुर वाला मामला

सलमान से जुड़ा राजस्थान के जोधपुर का यह मामला काला हिरण शिकार या कांकाणी हिरण शिकार मामले के नाम जाना जाता है। दरअसल, 2 अक्टूबर 1998 को राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के सिलसिले में यूनिट जोधपुर आई हुई थी। तब सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे आदि काला हिरण शिकार मामले में फंसे। सलमान खान पर वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और अन्य कलाकार वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत मामला दर्ज हुआ। काला हिरण एक लुप्तप्राय प्रजाति है और भारतीय वन्यजीव अधिनियम के अनुसूची 1 के तहत सुरक्षित किया गया है।

दूल्हे को यूं चकमा देकर भागी दुल्हन, फिर सोशल मीडिया पर नए पति के साथ डाली तस्वीरेंदूल्हे को यूं चकमा देकर भागी दुल्हन, फिर सोशल मीडिया पर नए पति के साथ डाली तस्वीरें

Comments
English summary
salman khan marriage : that's why salman single yet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X