राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: पोकरण का दूल्हा, रूस की दुल्हन, बेहद रोचक ढंग से शुरू हुई इनकी लव स्टोरी, देखें वीडियो

Google Oneindia News


Jaisalmer News, जैसलमेर। देश में परमाणु परीक्षण का जिक्र होता है तो जेहन में सबसे पहला नाम पोकरण का आता है। राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित यह पोकरण आज फिर चर्चा में है। इस बार वजह एक अजब प्रेम की गजब कहानी है।

सात समंदर पार से चली आई

सात समंदर पार से चली आई


दरअसल, रूस की एक गौरी मेम स्वेतलाना पोकरण के देसी छोरे शशि कुमार व्यास को दिल दे बैठी और अपने प्यार को शादी में बदलने के लिए वह सात समंदर पार से चली आई है। स्वेतलाना और शशि कुमार की बुधवार को शादी है।

Russian Girl Reached at Pokhran Jaisalmer For Love Marriage

मिस्टर डेजर्ट पर यूं आया दिल

राजस्थान का मरु महोत्सव दुनियाभर में फेमस है। इसमें बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी आते हैं। महोत्सव के दौरान मिस्टर डेजर्ट का भी चयन किया जाता है। शशि कुमार व्यास वर्ष 2016 के मिस्टर डेजर्ट का खिताब हासिल कर चुके है। अगले साल 2017 में शशि ​ने फिर से महोत्सव में हिस्सा लिया। इसी दौरान रूस के मोस्को निवासी स्वेतलाना बतौर विदेशी ​पर्यटक बनकर आई हुई थी। तब स्वेतलाना व शशि में सामान्य मुलाकात हुई थी। हालांकि दोनों पहली नजर में ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे।

ये भी पढ़ें : हिन्दुस्तान से गद्दारी: PAK जासूस निकला जैसलमेर का नवाब खां, ISI को भेज रहा था आर्मी की ये गुप्त सूचनाएं

मुलाकात दोस्ती में बदली

महोत्सव के दौरान हुई मुलाकात के बाद शशि पोकरण और स्वेतलाना रूस आ गई, मगर फिर सोशल मीडिया के जरिए दोनों में बातचीत होने लगी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी का फैसला लिया। शुरुआत में तो घर वालों को दोनों का फैसला अजीब लगा, मगर फिर वे सहमत हो गए। इस पर स्वेतलाना रूस से अपने परिवार व निकट के आठ-दस रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ पोकरण आ गई और हिन्दू रीति रिवाज से 13 मार्च को शादी की है।

मिस्टर डेजर्ट पर यूं आया दिल

मिस्टर डेजर्ट पर यूं आया दिल

राजस्थान का मरु महोत्सव दुनियाभर में फेमस है। इसमें बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी आते हैं। महोत्सव के दौरान मिस्टर डेजर्ट का भी चयन किया जाता है। शशि कुमार व्यास वर्ष 2016 के मिस्टर डेजर्ट का खिताब हासिल कर चुके है। अगले साल 2017 में शशि ​ने फिर से महोत्सव में हिस्सा लिया। इसी दौरान रूस के मोस्को निवासी स्वेतलाना बतौर विदेशी ​पर्यटक बनकर आई हुई थी। तब स्वेतलाना व शशि में सामान्य मुलाकात हुई थी। हालांकि दोनों पहली नजर में ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे।

मुलाकात दोस्ती में बदली

मुलाकात दोस्ती में बदली

महोत्सव के दौरान हुई मुलाकात के बाद शशि पोकरण और स्वेतलाना रूस आ गई, मगर फिर सोशल मीडिया के जरिए दोनों में बातचीत होने लगी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी का फैसला लिया। शुरुआत में तो घर वालों को दोनों का फैसला अजीब लगा, मगर फिर वे सहमत हो गए। इस पर स्वेतलाना रूस से अपने परिवार व निकट के आठ-दस रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ पोकरण आ गई और हिन्दू रीति रिवाज से 13 मार्च को होने वाली शादी की तैयारियों में जुट गई।

हिन्दुस्तान से गद्दारी: PAK जासूस निकला जैसलमेर का नवाब खां, ISI को भेज रहा था आर्मी की ये गुप्त सूचनाएंहिन्दुस्तान से गद्दारी: PAK जासूस निकला जैसलमेर का नवाब खां, ISI को भेज रहा था आर्मी की ये गुप्त सूचनाएं

Comments
English summary
Russian Girl Reached at Pokhran Jaisalmer For Love Marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X