राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

RBSE 10 RESULT : बेटियों ने मारी बाजी, जयपुर की शीला जाट के 600 में से 595 नंबर

Google Oneindia News

जयपुर/अजमेर। RBSE 10 RESULT सोमवार को घोषित कर दिया गया। इस बार भी परिणाम में लड़कों की अपेक्षा बेटियों ने बाजी मारी है। राजधानी जयपुर में छात्रा शीला जाट ने 99.17 अंक हासिल कर टॉप किया है। शीला एनके पब्लिक स्कूल, मुरलीपुरा की छात्रा है। जानकारी के अनुसार शीला के पिता मोहनलाल जाट दूध बेचने का काम करते है। शीला ने गणित और विज्ञान में 100 में से 100 अंक हासिल किए। वहीं हिन्दी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान में 99 नंबर प्राप्त किए। इसके अलावा संस्कृत में 98 नंबर आए। शीला के 600 में से 595 नंबर आए हैं।

rbse 10th result-2019 declared Girls GETS ToP Ranks

बता दें कि परिणाम शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में जारी किया। वर्ष 2019 में परीक्षा परिणाम 79.85 फीसदी रहा है। यह परिणाम पिछले साल की तुलना में ज्यादा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का परिणाम सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने जारी करके मैरिट में आने वाले स्टूडेंटस को बधाई दी।

<strong>राजस्थान के चूरू में ही आसमां से क्यों बरसते हैं 'अंगारे', जानिए सबसे गर्म जगह होने की वजह</strong>राजस्थान के चूरू में ही आसमां से क्यों बरसते हैं 'अंगारे', जानिए सबसे गर्म जगह होने की वजह

इस बार दसवीं में 10 लाख 88 हजार 241 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। शिक्षा मंत्री ने परिणामों में बढ़ोतरी को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों व स्कूली शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी की मेहनत का नतीजा है कि परिणामों में सुधार आ रहा है। यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। इन नतीजों में लड़कों का प्रतिशत लडकियों के प्रतिशत से अधिक रहा।

निकिता लाई 95.50 फीसदी अंक

रामगढ़ मोड़ निवासी छात्रा निकिता राजपूत ने बोर्ड परीक्षा में 95.50 फीसदी अंक हासिल किए हैं। निकिता ध्रुव बाल निकेतन स्कूल में पढ़ती है। निकिता ने गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। निकिता के 600 में से कुल 575 अंक आए हैं। निकिता ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचरों को दिया है। निकिता के पिता रघुवीर सिंह और माता कृष्णा कंवर ने बताया कि परीक्षा के दौरान निकिता आठ से दस घंटे पढ़ाई करती थी। निकिता इंजीनियरिंग करना चाहती है।

Comments
English summary
rbse 10th result-2019 declared Girls GETS ToP Ranks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X