राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आतंकवादियों की गोली से मारे गए चालक-खलासी के शव राजस्थान पहुंचे, जानिए परिजन ने ​क्यों नहीं लिए शव

Google Oneindia News

अलवर/भरतपुर। कश्मीर के शॉपियां इलाके में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए चालक व परिचालक के शव शुक्रवार रात को राजस्थान पहुंच गए, मगर दोनों के ही परिजनों ने कई मांगों को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया। फिलहाल शव किशनगढ़ बास व पहाड़ी ​के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखे हुए हैं। पुलिस व प्रशासन मृतक चालक व परिचालक के परिजनों से समझाइश करने में जुटा है।

17 अक्टूबर को गए थे कश्मीर

17 अक्टूबर को गए थे कश्मीर

बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़बास के गांव खोहाबास निवासी ट्रक चालक इलियास खान और भरतपुर के पहाड़ी इलाके के गांव पापड़ा निवासी परिचालक जाहिद खान 17 अक्टूबर को जयपुर से आर्मी जवानों के लिए दूध लेकर कश्मीर गए थे। वापसी में वे सेब लेने के लिए कश्मीर के शॉपियां ​जिले के चित्रगाम चले गए थे। वहां पर गुरुवार को आतंकवादियों ने इलियास व जाहिद की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद ट्रकों में आग लगा दी।

VIDEO: कश्मीर में आतंकवादियों ने की राजस्थान के ट्रक चालक-खलासी की हत्या, गोली मारकर लगा दी आगVIDEO: कश्मीर में आतंकवादियों ने की राजस्थान के ट्रक चालक-खलासी की हत्या, गोली मारकर लगा दी आग

एक बजे पहुंचा इलियास का शव

एक बजे पहुंचा इलियास का शव

शुक्रवार रात करीब एक बजे इलियास का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा, मगर परिजनों ने मृतक आश्रितों को 15 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया। किशगनगढ़बास उपखण्ड अधिकारी भगवत मान और तहसीलदार ने परिजनों से समझाइश की और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित करवाने का आश्वासन दिया, मगर वे अपनी मांग पर अड़े रहे। ऐसे में रात को प्रशासन ने शव किशनगढ़बास के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया।

जाहिद के परिजनों ने मांगा 50 लाख का मुआवजा

जाहिद के परिजनों ने मांगा 50 लाख का मुआवजा

उधर, देर रात परिचालक जाहिद खान का शव भी उसके पैतृक गांव पापड़ा पहुंचा। तब जाहिद के परिजनों ने 50 लाख का मुआवजा और मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर शव लेने से इनका कर दिया। ऐसे में जाहिद का शव का भी नजदीकी सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया।

15 दिन में तीन की हत्या

15 दिन में तीन की हत्या

कश्मीर में आतंकवा​दी अब बाहर से आने वाले ट्रक चालक व परिचालकों को निशाना बना रहे हैं। महज 15 दिन में ही राजस्थान के तीन चालक-परिचालकों की हत्या कर दी। इलियास व जाहिद से पहले 15 अक्टूबर को भरतपुर के ट्रक चालक शरीफ खान की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शरीफ खान भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना इलाका के उभाका गांव का रहने वाला था।

ट्रकों यूनियन जा सकती है हड़ताल पर

ट्रकों यूनियन जा सकती है हड़ताल पर

उधर, कश्मीर में ट्रक चालक परिचालक की हत्या के विरोध में राजस्थान में ट्रक यूनियन हड़ताल कर सकती है। मीडिया से बातचीत में जयपुर ट्रक व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि सरकार से मारे ट्रक चालकों को शहीद का देने व कश्मीर में सुरक्षा प्रदान करवाए जाने की मांग की गई है। मांग नहीं माने पर हड़ताल पर जा सकते हैं। फिलहाल यह निर्णय किया कि सुरक्षा नहीं मिलने तक राजस्थान से कोई ट्रक माल लेकर कश्मीर नहीं जाएगा। ना ही वहां से कोई माल लेकर आएगा।

भरतपुर: गुस्साई बीवी ने पुलिस थाने में हेलमेट से कर दी पति की धुनाई, जानिए क्यों?भरतपुर: गुस्साई बीवी ने पुलिस थाने में हेलमेट से कर दी पति की धुनाई, जानिए क्यों?

Comments
English summary
Rajasthan's Truck Driver and Helper's Dead Body Reached at home From kashmir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X