राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान के इस गांव में पेड़ पर चढ़कर पढ़ाई करते हैं छात्र, चारपाई डालकर बना लिए क्लास रूम, जानिए वजह

Google Oneindia News

बूंदी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन के चलते देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। राजस्थान में दसवीं-बारहवीं के अलावा अन्य सभी कक्षाओं के स्कूली छात्र अगली कक्षा के लिए क्रमोन्नत होंगे। वहीं, राजस्थान सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू की है। ऑनलाइन पढ़ाई में कई छात्रों के सामने इंटरनेट कनेक्शन की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसका ताजा उदाहरण है राजस्थान के बूंदी जिले के गांव दलेलपुरा की यह तस्वीर। बूंदी जिला मुख्यालय से लगते गांव दलेलपुरा में आलम यह है कि छात्रों को पेड़ पर चढ़कर ऑनलाइन कक्षाएं अटेंड करनी पड़ रही हैं।

पेड़ों को ही बना लिया क्लास रूम

पेड़ों को ही बना लिया क्लास रूम

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक गांव दलेलपुरा पहाड़ी क्षेत्र है। यहां करीब तीन किलोमीटर के दायरे में मोबाइल नेटवर्क ठीक से नहीं पकड़ता।लोगों को मोबाइल पर बात करने के लिए भी छत पर चढ़ना पड़ता है। वहीं, अब कई छात्रों को ऑनलाइन स्टडी के लिए नेटवर्क के हिसाब से पेड़ों पर क्लास रूम बनाने पड़े हैं। गांव में ऊंचाई वाले पेड़ पर नेटवर्क-स्पीड पूरी मिल जाती है।

ताकि धूप नहीं लगे

ताकि धूप नहीं लगे

पेड़ पर पढ़ाई के चारपाई लगाकर मचान बनाया गया है। साथ में पीने के पानी की कैतली भी रख रहे हैं। इसके अलावा पेड़ पर पढ़ाई के दौरान धूप से बचने के लिए चादर भी तान रखी है। बूंदी के गांव दलेलपुरा में 12वीं कक्षा के 12, 10वीं के 15 और कॉलेज के 10 स्टूडेंट्स हैं।

कोई लेपटॉप तो मोबाइल लेकर बैठा

कोई लेपटॉप तो मोबाइल लेकर बैठा

गांव दलेलपुरा में मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत की वजह से छात्र पेड़ों पर चढ़कर पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में कोई पेड़ पर लेपटॉप तो कोई मोबाइल लेकर बैठ रहा है। रजिस्टर-कॉपी में नोट्स भी उतार लेते हैं। गांव के आसपास पहाड़ी एरिया है। इसलिए, नेटवर्क आने में दिक्कत आती है।

अटल सेवा केन्द्र में भी ऑनलाइन स्टडी

बूंदी जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर बताती हैं कि पन्द्रह दिन पहले स्माइल प्रोग्रोम के जरिए छात्रों को ऑनलाइन स्टडी करवाई जा रही है। व्हाट्सएप्प पर शिक्षकों व अभिभावकों का ग्रुप बनाए हुए हैं, जिन्हें बच्चों को स्टडी सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। कई गांवों में इंटरनेट कनेक्शन की दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, कई छात्रों के पास लेपटॉप या मोबाइल का अभाव भी है। ऐसे में संस्था प्रधान को उन छात्रों के लिए निकटवर्ती अटल सेवा केन्द्र में ऑनलाइन स्टडी की व्यवस्था करने को कहा है।

Prahlad Sahay Meena : जहां गैंगमैन बनकर करते थे पटरियों की मरम्मत, 5 सरकारी नौकरी छोड़ वहीं बने IPSPrahlad Sahay Meena : जहां गैंगमैन बनकर करते थे पटरियों की मरम्मत, 5 सरकारी नौकरी छोड़ वहीं बने IPS

Comments
English summary
Rajasthan's Bundi Village Dalelpura Students Attending online Class on Trees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X