राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BUNDI : पुलिस ने पीट-पीटकर उधेड़ी बजरंग दल अध्यक्ष की चमड़ी, ले जाना पड़ा अस्पताल, देखें VIDEO

राजस्थान पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर, बजरंग दल अध्यक्ष को मार-मारकर उधेड़ दी चमड़ी

Google Oneindia News

बूंदी। राजस्थान पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया है। पुलिस ने बजरंग दल के अध्यक्ष को इतनी बुरी तरह से मारा कि चमड़ी ही उधड़ी गई। थर्ड डिग्री टॉर्चर के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। प्रकरण में एसएचओ समेत पांच ​पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिरी है।

 Rajasthans Bundi Police Third degree torture with Bajrang Dal unit President

राजस्थान के बूंदी जिले जिले के गेण्डोली थाना इलाके का यह मामला शनिवार को तब उजागर हुआ जब भाटियों की झोपड़िया निवासी महावीर पुत्र देवलाल गुर्जर ने प्रेस वार्ता कर अपने शरीर के घाव दिखाए और पुलिस पर बेरहमी से पीटने के आरोप लगाए। इसके बाद बूंदी पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की।

'मिशन मंगल' से राजस्थान के छोटे से गांव का है ये खास कनेक्शन, कीर्ति कुल्हरी पर सबको हो रहा गर्व'मिशन मंगल' से राजस्थान के छोटे से गांव का है ये खास कनेक्शन, कीर्ति कुल्हरी पर सबको हो रहा गर्व

इसमें गेण्डोली थानाधिकारी निरंजन कुमार मीणा, एएसआई भंवरलाल, कांस्टेबल महेंद्र बंजारा, आशाराम और भागचंद्र को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं, बजरंग दल अध्यक्ष के पुलिस हिरासत में अमानवीय व्यवहार से जिलेभर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है। उन्होंने आरोपी पुलिस​कर्मियों को निलंबित किए जाने की मांग की है।

 Rajasthans Bundi Police Third degree torture with Bajrang Dal unit President

पुलिस ने चोरी के शक में पकड़ा

महावीर के आरोप हैं कि बूंदी जिले की गेण्डोली थाना पुलिस ने भैंसखेड़ा की चारभुजा मूर्ति चोरी मामले में संदिग्ध भूमिका मानते हुए 25 अगस्त 2019 को महावीर को श्योपुरिया की बावड़ी से पकड़ा था। उसे जीप में बैठाकर गेण्डोली थाने में ले गए। इस दौरान थानाधिकारी सहित आधा दर्जन कांस्टेबल थे। उन्होंने महावीर को पांच दिन तक थाने की हवालात में बंद रखा। इस बीच उसे कई यातनाएं दी गई। पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसे इतने पट्टे मारे की चमड़ी उधड़ गई। पुलिस ने उसे बाद में 151 में पाबंद कराकर छोड़ दिया। जगह-जगह घाव हो गए। जिसने भी देखा रुह कांपने वाले हाल थे। उसे बूंदी के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा।

जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

बूंदी एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि गेण्डोली थाने में बजरंग दल के इकाई अध्यक्ष से मारपीट के मामले में थानाधिकारी सहित पांच जनों को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच लाखेरी डिप्टी उपअधीक्षक घनश्याम वर्मा को सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी। उधर, प्रकरण की जांच के लिए लाखेरी के पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम वर्मा टीम के साथ रविवार को बूंदी पहुंचे। उन्होंने यहां जिला चिकित्सालय में भर्ती भाटियों की झो​पड़िया निवासी महावीर गुर्जर के बयान दर्ज किए। पुलिस उपअधीक्षक ने करीब एक घंटे तक पूछताछ की।

Comments
English summary
Rajasthan's Bundi Police Third degree torture with Bajrang Dal unit President
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X