राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पति की मौत के बाद सड़क किनारे बेसुध पड़ी रही महिला, भूख से बिल​खते रहे 5 बच्चे, वीडियो

Google Oneindia News

बारां। राजस्थान के बारां जिले के अंता में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला सड़क किनारे दिनभर बेहोश पड़ी रही और उसके पास पांच मासूम बच्चे बिलखते रहे। विडम्बना यह है कि उस रास्ते से अनेक लोग गुजरे, मगर किसी का दिल नहीं पसीजा।

Recommended Video

Rajasthan में सड़क किनारे बेहोश हो गई मां और भूख से बिलखते रहे बच्चे, देखिए वीडियो | वनइंडिया हिंदी
शाम को ली गई महिला की सुध

शाम को ली गई महिला की सुध

शाम को एसडीपीआई के कार्यकर्ता फिरोज अंसारी द्वारा प्रशासन को अवगत कराने के बाद महिला व उसके बच्चों की सुध ली गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह महिला यहां पर दिन भर से बेसुध हालत में पड़ी हुई थी। महिला के पास बैठे मासूमों को भूख से बिलखता देख आस-पास के लोगों द्वारा उन्हें चाय-बिस्कुट जरूर दिए गए थे। किसी ने महिला को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई।

 12 दिन पहले हुई पति की मौत

12 दिन पहले हुई पति की मौत

शाम को इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। तब तहसीलदार नवनन्द सिंह पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा महिला को जगाया। महिला ने बताया कि वह गांव देवपुरा की रहने वाली है। उसके पति की 12 दिन पहले मौत हो गई। में वह बिल्कुल बेसहारा हो गई। उसके सामने रोजी-रोटी के लाले पड़ गए तथा ससुराल वाले भी उसके साथ लड़ाई झगड़ा करते हैं। ऐसे में वह गांव छोड़कर आ गई।

 ऑटो में बैठाकर भिजवाया गांव

ऑटो में बैठाकर भिजवाया गांव

बाद में तहसीलदार नवनन्द सिंह ने अपने निजी खर्चे पर महिला को उसके गांव पंहुचाने की व्यवस्था की। साथ ही नगर पालिका से एक माह की खाद्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध करवाई। ऑटो में बैठाकर महिला को देवपुरा भेजा गया।

कहानी उस इकलौती बेटी आरती डोगरा की, जिसे मां-बाप के लिए बोझ समझते थे लोग, वो बनीं आईएएस</a><a href=" title="कहानी उस इकलौती बेटी आरती डोगरा की, जिसे मां-बाप के लिए बोझ समझते थे लोग, वो बनीं आईएएस" />कहानी उस इकलौती बेटी आरती डोगरा की, जिसे मां-बाप के लिए बोझ समझते थे लोग, वो बनीं आईएएस

Comments
English summary
Rajasthan's Baran Woman lying unconscious on roadside after husband's death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X