सूदखोरों से परेशान होकर राजस्थान पुलिस के थानाधिकारी के बुजुर्ग पिता ने जहर खाकर दी जान
सीकर। राजस्थान में सूदखोरों का नेटवर्क फैलता ही जा रही है। कई लोग तो इनके जाल में फंसकर जान तक गवां चुके हैं। अब सूदखोरों की वजह से ही राजस्थान पुलिस के एक थानेदार के पिता ने मौत को गले लगाया है।

Murari Lal Pareek : राजस्थान की यह 'दादी' कमाती है 60 लाख रुपए, कभी पाई-पाई को होना पड़ा था मोहताज
राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला थानाधिकारी महेंद्र मीना ने बताया कि पुलिस थाना इलाके के गांव होद निवासी हितेश शर्मा ने रिपोर्ट दी कि वे वर्तमान में जोबनेर थानाधिकारी पद पर कार्यरत हैं। इनके बुजुर्ग पिता सुखदेव शर्मा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों उनको तुरंत चौमूं के निजी अस्पताल में लेकर गए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद खंडेला चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जोबनर थानाधिकारी हितेश शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर खंडेला पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सुखदेव शर्मा ने सुसाइड नोट में सूदखोरों
से परेशान होने का जिक्र किया है।
राजस्थान की 26 वर्षीय कंचन शेखावत कमाती है 1.70 करोड़ रुपए, गांव किरडोली से यूं पहुंची अमेरिका
रिपोर्ट में दर्ज करवाया गया है कि बंशीधर मंगावा निवासी तिवाड़ी की ढाणी तन जयरामपुरा और उसके परिजनों व अन्य लोग रुपयों के लिए उनको तंग व परेशान करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दे रहे थे। सभी ने रुपयों के ब्याज पर ब्याज लगाकर कर्जा बढ़ाकर रुपए लेने हेतु दवाब बनाने और प्रताड़ित करने की वजह से सुखदेव शर्मा की जान चली गई।