राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 में यह है सबसे दिलचस्प वार्ड, यहां उम्मीदवार 2 और वोटर 5

Google Oneindia News

झुंझुनूं। राजस्थान में 28 सितंबर को 1002 ग्राम पंचायतों में हजारों सरपंचों और पंचों उम्मीदवारों के लिए वोट डाले जाएंगे, लेकिन एक वार्ड इस वक्त पंच की दावेदारी को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। इसकी वजह भी बड़ी खास है। राजस्थान ही नहीं शायद पूरे भारत का ये ऐसा अनोखा वार्ड है, जहां सबसे कम वोटर्स हैं।

झुंझुनूं के गोठड़ा पंचायत के वार्ड में सिर्फ पांच वोटर

झुंझुनूं के गोठड़ा पंचायत के वार्ड में सिर्फ पांच वोटर

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गोठड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 41 की। इस वार्ड में सिर्फ 5 वोटर हैं, जो 28 सितंबर को अपने वार्ड का पंच चुनेंगे। वार्ड पंच के लिए यहां दो महिला दावेदार मैदान में हैं और इससे भी दिलचस्प ये है कि वार्ड पंच की दोनों महिला उम्मीदवार सुशीला व कविता मीणा यहां अपना वोट नहीं डाल सकती। फिर भी दोनों दावेदार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

अमेरिकी वायुसेना में भर्ती हुए राजस्थान के भाई-बहन, सुवीर शेखावत व प्रज्ञा शेखावत की कामयाबीअमेरिकी वायुसेना में भर्ती हुए राजस्थान के भाई-बहन, सुवीर शेखावत व प्रज्ञा शेखावत की कामयाबी

पांच वोटरों वाली सीट बनी हॉटस्पॉट

पांच वोटरों वाली सीट बनी हॉटस्पॉट

झुंझुनूं खेतड़ी पंचायत समिति के तहत आने वाली गोठड़ा ग्राम पंचायत की वार्ड नंबर 41 की ये सीट सिर्फ 5 मतदाताओं के कारण हॉटस्पॉट बनी हुई है। वार्ड पंच के लिए सामान्य महिला सीट होने की वजह से दो महिला उम्मीदवार आमने सामने हैं और दोनों ही उम्मीदवार दूसरे वार्ड नंबर 51 की रहने वाली है। दोनों उम्मीदवार नामांकन भरने के बाद 5 मतदाताओं से हर रोज जाकर के वोट देने की अपील कर रही है।

 सिर्फ पांच ही वोटर बचे हैं अब

सिर्फ पांच ही वोटर बचे हैं अब

चलिए अब आपको वो असल वजह बताते हैं जिसकी वजह से इस वार्ड में सिर्फ 5 वोटर हैं। खेतड़ी एसडीएम शिवपाल जाट बताते हैं कि दरअसल वार्ड नंबर 41 कॉपर प्रोजेक्ट के आवासीय इलाके में आता है। जहां पर अधिकतर वो परिवार रहते हैं, जो कॉपर प्रोजेक्ट में काम करते हैं। बताया जाता है कि कुछ समय पहले इस वार्ड में वोटरों की अच्छी खासी संख्या थी, लेकिन केसीसी प्रोजेक्ट से कर्मचारी रिटायर होकर वार्ड छोड़ते रहे और वार्ड खाली होते-होते पांच वोटरों तक सीमित हो गया।

 प्रशासनिक लापरवाही भी रही

प्रशासनिक लापरवाही भी रही

इसमें प्रशासनिक लापरवाही से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जब इस वार्ड में सिर्फ पांच वोटर ही शेष थे तो हालही में सरकार की ओर से किए गए परिसीमन के दौरान इसे दूसरे वार्ड के साथ मर्ज किया जा सकता था, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और इस वार्ड के पंच का चुनाव अब हास्यास्पद स्थिति में आ गया है।

Comments
English summary
Rajasthan Panchayat elections 2020 candidate 2 and voter 5 ward 41 of godra Viillage Jhunjhunu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X