सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- 'स्थिति बनी तो सरकारी नौकरियों में युवाओं को दूंगा सौ प्रतिशत आरक्षण'
जयपुर, 27 जून। राजस्थान सरकार हर तरह से छात्रों की सुविधाओं का ख्याल रख रही है, इसी क्रम में उसने आज एक बड़ी बात कही है। 'राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर' के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की उपलब्द्धियों के बारे में बात की और कहा कि उनकी सरकार लगातार युवाओं और बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि 'युवा ही देश का भविष्य हैं, बीते काफी वक्त से सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को आरक्षण देने की मांग हो रही है लेकिन सप्रीम कोर्ट के हिसाब से ये ठीक नहीं है लेकिन कुछ प्रदेशों ने अपने यहां आरक्षण की बात की है लेकिन वो अपने यहां के बच्चों को ही नौकरी देंगे, मैं इस बारे में एग्जामिन कर रहा हूं, अगर ऐसी स्थिति देश के अंदर बनती है तो मैं आपसे वादा करता हूं कि राजस्थान देश का पहला प्रदेश होगा, जहां पर सौ प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।'
Agnipath
Scheme:
टोंक
में
सचिन
पायलट
का
सत्याग्रह,
कहा-'
मोदी
सरकार
ने
युवाओं
का
मनोबल
तोड़ा'
मालूम हो कि गहलोत सरकार ने इससे पहले 28 से 30 जून तक आयोजित लैब असिस्टेंट भर्ती एग्जाम के लिए छात्रों को फी रोडवेज सेवा का ऐलान किया है। तो वहीं वो प्रतिभावान छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति स्कीम योजना भी लेकर आई है। इससे पहले उसने राज्य में विद्या संबल योजना भी लागू की है, जिसके तहत राजस्थान के अब प्राइवेट शिक्षक भी सरकारी अंग्रेजी स्कूलों में बतौर गेस्ट फेकल्टी पढ़ा पा रहे हैं और उन्हें वेतन भी अच्छा मिल रहा है। तो वहीं गहलोत सरकार आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) की कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं को मुफ्त साइकिलें देने की भी घोषणा की है।
'राजीव गाँधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर' का शिलान्यास समारोह https://t.co/ESHWHQWhYa
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022