राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गरीबों को मोबाइल बेचेगी राजस्थान सरकार, रिलायंस जियो से हुआ टाई-अप

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान सरकार हर जिले में शिविर लगाकर गरीबों को सस्ते मोबाइल बेचेगी। सरकार ने इस संबंध में हर जिले के कलेक्टर को अपने-अपने जिले में दो-दो शिविर लगाने के आदेश दे दिए हैं। सरकार ने आदेश में कहा है कि ये शिविर 30 सितम्बर से पहले आयोजित किए जाएं। इस संबंध में रिलायंस की जिओ कम्पनी से समझौता हो चुका है और कलक्टरों को छूट दी गई है कि वे अन्य मोबाइल ऑपरेटर कम्पनियों से भी समझौते कर सकते हैं। यह भी प्रावधान रखा गया है कि जब कोई व्यक्ति मोबाइल को वापस करेगा, तब उसे पूरी राशि वापस दे दी जाएगी।

rajasthan government will sell cheap phones soon

राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार भामाशाह कार्ड धारी लोगों को 501 रुपए में मोबाइल वितरण के लिए शिविर लगाए जाएंगे। योजना के प्रचार-प्रसार व शिविर लगाने में आनेवाला खर्चा मोबाइल ऑपरेटर को करना होगा। आदेश में उद्देश्य बताया गया कि इलेक्ट्रोनिक सर्विस डिलीवर प्लेटफार्म तैयार कर आमजन को सभी सरकारी सुविधाओं एवं सेवाओं को सुगमता व पारदर्शिता से उपलब्ध करवाया जा सकेगा।

आदेश में यह भी कहा गया है कि दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में अनेक परिवारों के पास मोबाइल फोन नहीं होने के कारण वे सरकार की सुविधाओं से वंचित हैं। सरकारी सेवाओं व योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए राजस्थान सरकार कई मोबाइल ऐप भी तैयार करवा रही है। निर्देश दिए गए हैं कि 30 सितम्बर से पहले मोबाइल वितरण शिविर आयोजित किए जाएं। विभाग के अनुसार वे एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी वंचित गरीबों तक पहुंचा सकेंगे। अदेश में कहा है कि सरकार द्वारा वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा वर्तमान में 5000 ग्राम पंचायतों पर दी जा रही है।

Comments
English summary
rajasthan government will sell cheap phones soon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X