क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rajasthan : यूरिया संकट बरकरार, खाद की दुकानों से मायूस लौट रहे किसान

Google Oneindia News

Dholpur News, धौलपुर। रबी का आधा सीजन बीत जाने के बाद भी राजस्थान यूरिया के संकट से उभर नहीं पाया है। पूरे प्रदेश में अभी भी यूरिया की कमी बरकरार है। पर्याप्त यूरिया नहीं मिल पाने से किसान को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Rajasthan Farmers Facing Urea Crisis Problem Not Solved Yet

शुक्रवार को राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ कस्बे में स्थित खाद बीज की दुकानों पर किसानों की भारी भीड़ देखी गई। किसानों और खाद बीज विक्रेताओं में झड़प भी हुई, लेकिन यूरिया खाद नहीं होने से किसानों को मायूसी हाथ लगी। किसानों का दल सैपऊ एसडीएम विनोद कुमार मीणा से मिला। एसडीएम ने जिला मुख्यालय बात कर शीघ्र खाद यूरिया मुहैया कराने का आश्वासन दिया है, लेकिन किसान की चिंता खत्म नहीं हो रही है।

राजस्थान यूरिया संकट, ट्रक देखते ही टूट पड़े किसान, उठा ले गए खाद से भरी बोरियांराजस्थान यूरिया संकट, ट्रक देखते ही टूट पड़े किसान, उठा ले गए खाद से भरी बोरियां

किसान रामबाबू ने बताया कि खरीफ फसल का मुख्य सीजन चल रहा है। सरसों आलू और गेंहू में मौजूदा समय में यूरिया की सख्त जरुरत है। फसल का पौधा यूरिया के अभाव में पीला पड़ रहा है। अधिक सर्दी होने पर सरसों और आलू में रोग की सम्भावना बनी हुई है। यूरिया खाद से रोग की रोकथाम करता है, लेकिन खाद नहीं मिलने पर मेहनत से तैयार की गई फसल के पैदावार में भारी गिरावट आएगी।

urea news rajasthan

धौलपुर जिले में अधिकांश खाद बीज विक्रेताओं के स्टॉक खाली पड़े हैं। प्रशासन लगातार निरीक्षण भी कर रहा है,लेकिन किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। सैपऊ कस्बा स्थित अम्बे खाद बीज भंडार पर किसानों को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खाद नहीं होने से किसान आक्रोशित हो गए। सैपऊ एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने कहा कि किसानों की समस्या जायज है। क्षेत्र में कहीं खाद के स्टॉक में कमी है तो कहीं पॉश मशीन के नेटवर्क में दिक्कत आ रही है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों के प्रति प्रशासन गंभीर है। किसानों को समय पर खाद यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा।

Comments
English summary
Rajasthan Farmers Facing Urea Crisis Problem Not Solved Yet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X