राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान की बीजेपी सरकार के शिक्षा मंत्री ने अकबर को बताया 'आतंककारी', मिली धमकी

देवनानी ने शुक्रवार को विधानसभा के बाहर कहा कि वह एक राष्ट्रवादी हैं और जहां भी आतंकियों के नाम पर जगहों के नाम होंगे, वे उन्हें बदलने की कोशिश करेंगे।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने मुगल बादशाह अकबर पर आतंकी होने का आरोप लगाया है। अकबर किला का नाम बदलकर अजमेर किला करने के बाद कथित तौर पर मिल रही धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए देवनानी ने शुक्रवार को विधानसभा के बाहर कहा कि वह एक राष्ट्रवादी हैं और जहां भी आतंकियों के नाम पर जगहों के नाम होंगे, वे उन्हें बदलने की कोशिश करेंगे।

राजस्थान की बीजेपी सरकार के शिक्षा मंत्री ने अकबर को बताया 'आतंककारी', मिली धमकी

'मैं एक राष्ट्रवादी हूं'
राजस्थान के शिक्षामंत्री ने कहा, 'जो अजमेर में अकबर का किला है, उसे मैंने अजमेर का किला कहने के लिए कहने के लिए कहा था, क्योंकि मैं एक राष्ट्रवादी हूं और उस आधार पर जहां जहां आतंक कारियों के नाम हैं उनमें जो भी नियमानुसार संशोधन किया जा सकता है वो किए जाएं इसका मैंने आग्रह किया। उसके अलावा अजमेर में भी कई मुद्दे उठे हैं जिन पर मैं राष्ट्रीय दृष्टिकोण रखता हूं। इसलिए मुझे लगा है ऐसा लेटर किसी ने लिखा।' READ ALSO: वाराणसी में PM मोदी का रोड शो खत्म, बाबा विश्वनाथ के बाद काल भैरव के भी दर्शन किए

क्या दोनों घटनाओं में है कोई कनेक्शन
इस बारे में जब मंत्री से बातचीत की कोशिश की गई तो वह अपने बयान से पलट गए। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी आतंककारी नहीं कहा। मैंने आक्रांता शब्द का इस्तेमाल किया था और अकबर ने भारत में आक्रमण किया था। इसीलिए हमने पाठ्यक्रम से वह चैप्टर हटा दिया जिसमें उसे महान बताया गया था। यह सच है मैं राष्ट्रवादी हूं, बीते साल 23 जुलाई को स्कूटर सवार एक शख्स ने मुझे टक्कर मारी थी और भाग गया। उस घटना में मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया। अब यह धमकी भरा पत्र आया है, मुझे हैरानी है कि कहीं ये दोनों एक ही कनेक्शन से तो नहीं हैं। अब पुलिस ही ये तय करेगी।' READ ALSO: चुनावी मौसम में वायरल हुए ये 5 VIDEO देखेंगे तो पेट पकड़कर हंसेंगे

'अकबर महान नहीं था'
महाराणा प्रताप के हल्दीघाटी युद्ध जीतने को लेकर उन्होंने कहा, 'वामपंथियों ने भारत के इतिहास को तबाह किया है। अगर अकबर ने वाकई महाराणा प्रताप पर जीत हासिल की थी तो उसने उनके खिलाफ फिर छह बार लड़ाई क्यों छेड़ी? इतिहास में अब तक कहा जाता रहा है कि अकबर महान था लेकिन रिसर्च में यह साबित होता है कि महाराणा प्रताप महान थे।'

Comments
English summary
Rajasthan education minister calls akabar an terrorist later denies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X