राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'कमल बाइक' पर सवार होकर मतदाताओं से वोट मांगने जाएंगे भाजपा नेता

Google Oneindia News

जयपुर। भाजपा अपनी 'कमल बाइक' के जरिए साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जनता से वोट मांगने की गति को और तेज करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देशों पर अमल करते हुए राजस्थान में अपनी पार्टी के विस्ताकरों के लिए मोटर साइकिल की पहली खेप खरीद ली है। पहली खेप में 101 मोटलसाइकिलें खरीदी गई हैं और इनमें से 26 जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंच गई है। इन बाइक्स का नाम ही 'कमल बाइक' रखा गया है, जिस पर विस्तारक सवार होंगे और जनता से भाजपा को वोट देने के लिए सम्पर्क करेंगे। राजस्थान में ऐसी 200 से अधिक बाइक आएंगी।

bjp will distribute kamal bike to its party convener for campaigning

गौरतलब है कि अमित शाह ने एक वर्ष पूर्व जयपुर में पूर्णकालिक विस्ताकरों को मोटर साइकिल देने के निर्देश दिए थे, जिससे वे दूर-दराज के क्षेत्रों में जाकर भाजपा का प्रचार-प्रसार कर सकें। पिछले माह जब अमित शाह राजस्थान के दौरे पर आए, तो उन्होंने पदाधिकारियों से अपने एक वर्ष पूर्व विस्ताकरों को बाइक उपलब्ध करवाने के निर्णय के बारे में पूछा। लेकिन अमित शाह के निर्देश पर भी यहां पार्टी पदाधिकारियों ने कोई अमल नहीं किया और शाह के सवाल पर पदाधिकारी चुप्पी साध गए। इस पर अमित शाह ने खासी नराजगी जताई। इसके बाद भाजपा ने बाइक खरीद को लेकर गम्भीरता दिखाई। भाजपा राजस्थान में पहले 101 विधानसभा क्षेत्रों में इन बाइक्स को पहले पहुंचाएगी। इसके बाद बची विधानसभाओं के लिए बाइक्स खरीद की जाएगी।

भाजपा के चिह्न-स्लोगन-नारों से सजेगी कमल बाइक
राजस्थान में चुनावी तैयारी में जुटी भाजपा अपने विस्तारकों को इन बाइक्स को अभी वितरित नहीं करेगी। इन्हें पहले भाजपा के अनुरूप तैयार करवाया जाएगा। पहले इन बाइक्स पर पार्टी का चुनाव चिह्न, नारे, स्लोगन आदि लगाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद भाजपा के रंग में रंगी हुई बाइक विस्ताकरों के सुपुर्द कर दी जाएगी। विस्तारक इस कमल बाइक पर सवार होकर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम करेंगे। फिलहाल भाजपा मुख्यालय पहुंची 26 बाइक्स को जयपुर सम्भाग में ही वितरित किया जाएगा। इसी तरह बाइक्स की खेप अन्य सम्भाग मुख्यालयों पर पहुंचाई जाएंगी। भाजपा सूत्रों के मुताबिक शाह के 11 सितंबर को जयपुर आने से पहले विस्तारकों को मोटरसाइकिलें उपलब्ध करा दी जाएंगी।

<strong>ये भी पढ़ें- VIDEO: अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता ने दी पुलिसवालों को गालियां, बोला- पुलिस तेरी औकात क्या है?</strong>ये भी पढ़ें- VIDEO: अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता ने दी पुलिसवालों को गालियां, बोला- पुलिस तेरी औकात क्या है?

Comments
English summary
bjp will distribute kamal bike to its party convener for campaigning
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X