राजस्थान कोरोना नई गाइडलाइन: जयपुर-जोधपुर में स्कूल बंद, कर्मचारियों की क्षमता घटाई

दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद् की बैठक में प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा की गई थी, जिसके बाद गृह विभाग ने बुधवार रात को नई गाइडलाइन जारी कर दी है। सीएम गहलोत ने नए दिशा निर्देश को लेकर ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास से वीसी के माध्यम से हुई राज्य मंत्रिपरिषद् की बैठक में आए सुझावों और विचार-विमर्श के अनुरूप गृह विभाग ने कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
आज मुख्यमंत्री निवास से वीसी के माध्यम से हुई राज्य मंत्रिपरिषद् की बैठक में आए सुझावों एवं विचार-विमर्श के अनुरूप गृह विभाग ने कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए महामारी सतर्क-सावधान जन-अनुशासन दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 5, 2022
इसके महत्वपूर्ण बिन्दु इस प्रकार हैं:- pic.twitter.com/cCzqNILJ0m
जानिए नई गाइडलाइन में क्या है?
- जयपुर और जोधपुर के नगर निगम क्षेत्र की सभी आठवीं तक की स्कूलें 17 जनवरी तक बंद रहेगी।
- सरकारी ऑफिस में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों की क्षमता के साथ काम किया जाएगा। बाकी के कर्मचारी घर से काम करेंगे।
- 55 साल और इससे ज्यादा उम्र के कर्मचारियों और दिव्यांग को ऑफिस बुलाने पर पाबंदी लगाई है।
- प्रशासन गांवों के संग अभियान और प्रशासन शहरों के संग अभियान को स्थगित कर दिया गया है।
- प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू पहले की तरह रात 11 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।
7 दिन के अंदर तीसरी गाइडलाइन
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद सरकार नई पाबंदियां लगाने को लेकर विचार कर थी, जिसके बाद आज नई गाइडलाइन जारी है। इससे पहले गहलोत सरकारी की ओर जारी पाबंदियों में स्कूलें बंद करने के अलावा सार्वजनिक समारोह के लिए भी लोगों की संख्या सीमित की गई थी। शादी, अंत्येष्टि व धार्मिक आयोजनों में लोंगों की संख्या तय की गई थी। कोरोना को लेकर सरकार ने 7 दिन के भीतर अपनी तीसरी गाइडलाइन जारी की है। इससे पहले 29 जनवरी और फिर 2 जनवरी को दिशा निर्देश जारी किए थे।
राजस्थान
में
IAS
के
बेटे
की
पत्नी
ने
जहर
खाकर
दी
जान,
डेढ़
माह
पहले
हुई
थी
शादी
कोरोना के 1883 केस नए मिले मिले
वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1883 नए केस मिले हैं। इसी के साथ 2 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा केस जयपुर से 1138 मिले हैं। इससे पहले एक दिन पहले यानी मंगलवार को 1137 केस दर्ज किए थे। वहीं राजस्थान में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या का आंकड़ा भी 236 हो गया है। बुधवार को 62 नए ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।