राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चालक ईयरफोन लगाकर सुनता रहा गाने और डिब्बों को पटरी पर छोड़कर भाग गया इंजन

Google Oneindia News

Dholpur News, धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड के वरौली के समीप बुधवार को नेरोगेज ट्रेन का इंजन डिब्बोंं को रेल पटरियों पर ही छोड़कर 5 किमी तक चला गया। इंजन से डिब्बो को अलग होते ही ट्रेन के डिब्बो में बैठे यात्री तेज आवाज सुनकर किसी हादसा होने की आशंका में चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर इंजन को पटरी पर दौड़ाता रहा।

<strong>Sikar Bride Kidnap Case : पहली बार मीडिया के सामने आई दुल्हन हंसा, अब जताई यह इच्छा, देखें VIDEO</strong>Sikar Bride Kidnap Case : पहली बार मीडिया के सामने आई दुल्हन हंसा, अब जताई यह इच्छा, देखें VIDEO

ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप

ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप

यात्रियो ने डिब्बो के रुकने के बाद नीचे उतर कर पूरे मामले की जानकारी और गार्ड को इंजन को रुकवाने के लिए कहा। गार्ड का फोन आने के बाद ड्राइवर ने इंजन को रोका तथा वापस इंजन को लाकर डिब्बों से कनैक्ट किया। ट्रेन यात्री आलम खान समेत अन्य ने ट्रेन के ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के वक्त ट्रेन का ड्राइवर कानों में ईयरफोन लगाकर संगीत सुनने में मस्त था, जिसको हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

 नेरोगेज ट्रेन करीब एक घंटा लेट हो गई

नेरोगेज ट्रेन करीब एक घंटा लेट हो गई

वहीं इस मामले में ड्राइवर ने बताया कि इंजन व डिब्बों को कनैक्ट करने की क्लिप टूट जाने के कारण हादसा हुआ है, जिसका पता लगते ही इंजन को रोककर वापस लाया गया है। वरोली के समीप हादसा होने के कारण नेरोगेज ट्रेन करीब एक घंटा लेट हो गई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

डिब्बे में तकनीकी खराबी आ गई

डिब्बे में तकनीकी खराबी आ गई

यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में बैठकर अधिकांश युवक परीक्षा देने के लिए जा रहे थे, जिन्हें काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा। इंजन वापस लौटने, डिब्बों को जोड़ने में करीब एक घंटा व्यतीत हो गया। इस दौरान ट्रेन व आसपास पानी की भी व्यवस्था नहीं थी। स्टेशन प्रबंधक एनएन मिश्रा ने बताया कि एक डिब्बे में तकनीकी खराबी आ गई थी। पिन​ निकल जाने के कारण डिब्बा व इंजन अलग अलग हो गए थे। इस वजह से एक ट्रेन 12 मिनट देरी से आ सकी।

<strong>राजपूत दूल्हे ने लौटाया लाखों रुपयों से भरा थाल, ससुर के सामने जोड़ लिए हाथ, देखें VIDEO</strong>राजपूत दूल्हे ने लौटाया लाखों रुपयों से भरा थाल, ससुर के सामने जोड़ लिए हाथ, देखें VIDEO

Comments
English summary
Rail Engine Run away on track without coaches in sarmathura dholpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X