राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Priya Punia : पिता ने 22 लाख का घर बेचकर खेत में बनाया क्रिकेट का मैदान, बेटी टीम इंडिया में शामिल

Google Oneindia News

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ उपखंड में 248 घरों की आबादी का एक छोटा गांव है जणाऊ खारी। इसी गांव की बेटी प्रिया पूनिया ने बुलंद हौसलों के दम पर कामयाबी की ऐसी कहानी लिख दी है, जो पूरे प्रदेश के युवाओं को इस बात के लिए प्रेरित कर रही है कि छोटी जगह से भी सफलता की बड़ी उड़ान भरी जा सकती है। प्रिया पूनिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है। बतौर ऑपनर बल्लेबाज प्रिया पूनिया अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच घरेलू मैचों की सीरीज में चौके-छक्के लगाती नजर आएगी।

पिता ने यूं बयां किया बेटी का सफर

पिता ने यूं बयां किया बेटी का सफर

वन इंडिया हिंदी से खास बातचीत में प्रिया पूनिया के पिता सुरेन्द्र पूनिया ने बताया कि बेटी क्रिकेट में इस मुकाम तक कैसे पहुंच पाई। राह में उसे कौनसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उसने कैसे उनका डटकर मुकाबला किया।भारतीय सर्वेक्षण विभाग में कार्यरत सुरेन्द्र पूनिया ने बताया कि 6 अगस्त 1996 को गांव जणाऊ खारी में बेटी प्रिया का जन्म हुआ। इसके बाद ट्रांसफर के चलते उनकी अजमेर, जयपुर व ​दिल्ली में पोस्टिंग रही। दिल्ली से ही प्रिया ने ग्रेजुएशन किया। वर्तमान में दिल्ली स्टेट की महिला टीम की ओर से क्रिकेट खेल रही है। खास बात यह है कि पिछले दस साल से ऑपनर बल्लेबाज मैदान में उतर रही है।

Dhodhe Khan : अलगोजे की धुन सुनकर राजीव गांधी ने इन्हें बना लिया था अपना बाराती, VIDEODhodhe Khan : अलगोजे की धुन सुनकर राजीव गांधी ने इन्हें बना लिया था अपना बाराती, VIDEO

पिछले साल लगाए दो शतक

पिछले साल लगाए दो शतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी बन चुकी प्रिया पूनिया राइड हैंड की बेहतरीन बल्लेबाज है। पिछले साल अक्टूबर नवंबर में सीनियर वुमन वनडे चैंपियनशिप बैंगलुरु के आठ मैचों में प्रिया ने दो शतकों की बदौलत कुल 407 रन बनाए थे। चैंपियनशिप में प्रिया को बेस्ट तीन प्लेयर में जगह मिली। इसी प्रदर्शन के चलते प्रिया का इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम में चयन हुआ। इसके अलावा सीनियर नेशनल महिला टी-20 चैंपियनशिप में प्रिया ने दस मैच में 47.75 की औसत से 382 रन बनाए ।

Rahul Kaswan : वो सांसद जिसने कभी जीप में रात गुजारी तो कभी ई-रिक्शा पर की दिल्ली की सैरRahul Kaswan : वो सांसद जिसने कभी जीप में रात गुजारी तो कभी ई-रिक्शा पर की दिल्ली की सैर

जयपुर में मकान बेच चौमूं में खरीदी जमीन

जयपुर में मकान बेच चौमूं में खरीदी जमीन

पिता सुरेन्द्र पूनिया ने बताया कि बेटी सात साल की उम्र से खेलों में दिलचस्पी लेने लगी थी। शुरुआत में इसे बैडमिंटन व लॉन टेनिस की कोचिंग करवाई, मगर वहां इसका मन नहीं लगा तो ​क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करवा दी। फिर जयपुर ट्रांसफर होने पर प्रिया भी पिता के जयपुर आ गई। यहां उसकी क्रिकेट की कोचिंग सही नहीं हो पाने के कारण पिता ने जयपुर स्थित अपना 22 लाख रुपए का मकान बेच दिया और जयपुर के चौमूं के पास एक खेत खरीद लिया। उसमें खेती करने की बजाय बेटी के लिए क्रिकेट का मैदान बना दिया, जिस पर वह प्रेक्टिस करने लगी।

राजस्थान : चूरू के राणासर का असलम खान शहीद, पाक की नापाक हरकतों का दिया मुंहतोड़ जवाबराजस्थान : चूरू के राणासर का असलम खान शहीद, पाक की नापाक हरकतों का दिया मुंहतोड़ जवाब

टीम इंडिया की जर्सी ने मुझमं हमेशा रोमांच भरा

टीम इंडिया की जर्सी ने मुझमं हमेशा रोमांच भरा

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह मिलने पर प्रिया पूनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि टीम इंडिया की जर्सी ने हमेशा उसमें रोमांच भरा है, जिससे वह और अधिक अच्छी परफॉमेंस के लिए मेहनत कर पाती है। दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले प्रिया 12 सितंबर से बैंगलुरु में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी। बता दें कि प्रिया के चयन पर गांव जणाऊ खारी में जश्न का माहौल है। प्रिया की मां सरोज पूनिया हाउस वाइफ हैं। प्रिया का भाई राहुल पूनिया भी क्रिकेट में कॅरियर बना रहा है।

Comments
English summary
priya punia cricketer biography in Hindi She Born in Churu Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X