क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थानी तोतों को अफीम के नशे की लगी ऐसी लत, फेल कर डाले किसानों के सारे जुगाड़, देखें Video

By प्रवेश परदेशी
Google Oneindia News


Pratapgarh News, प्रतापगढ़। क्या पक्षियों को भी अफीम के नशे की लत पड़ सकती है? क्या इंसानों पर बुरी तरह हावी होने वाला अफीम का नशा पक्षियों को भी अपना शिकार बना सकता है? बात अजीब है, लेकिन सच है! राजस्थान के प्रतापगढ़ में तोतों को अफीम के नशे की लत पड़ गई है। इतनी कि अब ये लत छूट नहीं रही और खामियाजा खुद अफीमची तोतों (Nasheri Tote) को तो भुगतना पड़ता ही है, किसानों को भी काफी नुकसान होता है।

अफीम के डोडे के चीरा लगाने के बाद आते तोते

अफीम के डोडे के चीरा लगाने के बाद आते तोते

सर्दी की शुरुआत में किसान अपने खेतों में अफीम (Afeem Ki kheti) उगाते हैं। बीज बोने के दो माह बाद खेतों में अफीम के खूबसूरत फूलों की चादर बिछ जाती है। फिर अफीम के फूल डोडे का आकार ग्रहण कर लेते है। मार्च महीने में इसी डोडे पर चीरा देकर अफीम निकाली जाती है। यह काम कई दिनों तक चलता रहता है।

नशेड़ी नीलगाय: अफीम का नशा करने के बाद खेतों में दिखाती है 'स्टंट', किसान परेशान, देखें VIDEO नशेड़ी नीलगाय: अफीम का नशा करने के बाद खेतों में दिखाती है 'स्टंट', किसान परेशान, देखें VIDEO

किसान पकड़कर देते हैं इन्हें सजा

किसान पकड़कर देते हैं इन्हें सजा


खेतों में अफीम की फसल देख कर तोतों के मुह में पानी भर आता है और ये खेतों के आसपास पेड़ों पर अपना डेरा जमा देते है। सुबह जल्दी ही किसानों के आने से पहले तोतों के झुण्ड के झुण्ड अफीम के खेतों में पहुँच जाते हैं और अफीम के डोडो को चट कर जाते हैं।

कई तोते तो डोडो को अपने साथ ले जाते हैं और किसी पेड़ पर बैठ कर अफीम का नशा करते है। कुछ ही दिनों में ये तोते नशे के इतने आदी हो जाते हैं कि यह भी भान नहीं रहता है कि कोई उनके करीब आ गया है। इसका फायदा उठा कर किसान उसे आसानी से पकड़ भी लेते हैं और उसे पालतू बनाकर उसके किए की सजा देते हैं। कभी-कभी यह तोते नशा करके वहीं गिर पड़ते हैं।

राजस्थान बॉर्डर: नापाक हरकत पर एक्टिव हुई एंटी एयर स्ट्राइक गन, फिर पाक ने चूं भी नहीं कियाराजस्थान बॉर्डर: नापाक हरकत पर एक्टिव हुई एंटी एयर स्ट्राइक गन, फिर पाक ने चूं भी नहीं किया

कई जुगाड़ करते हैं किसान

कई जुगाड़ करते हैं किसान

किसान ने बताया कि अफीम के डोडो को तोतो से बचान के लिए खेत में बीजूका बनाते हैं। यंत्र भी लगाते हैं। पटाखे चलाते हैं ​और दिनरात रखवाली भी करते हैं, लेकिन तोतों की नशे की लत के सामने किसानों के सारे जुगाड़ फेल हो रहे हैं।

तोते सूर्योदय के वक्त को नशे के लिए सबसे अच्छा मानते हैं। सुबह छह बजे करीब खेतों पर किसान नहीं आते और इस समय खेतों में जाकर अफीम का नशा करना काफी आसान हो जाता है। किसान जब खेतों में जाकर देखते हैं तो उन्हें कई जगह खोखले डोडे देखने को मिलते हैं।

AJMER : प्यार में धोखा खाई विदेशी युवती ने खोया आपा, करने लगी पागलों जैसी हरकतें, जोड़ती है लोगों के हाथ, देखें VIDEOAJMER : प्यार में धोखा खाई विदेशी युवती ने खोया आपा, करने लगी पागलों जैसी हरकतें, जोड़ती है लोगों के हाथ, देखें VIDEO

किसानों को लाखों का नुकसान

किसानों को लाखों का नुकसान

अफीम के एक डोडे से औसत पंद्रह ग्राम अफीम निकलती है. नारकोटिक्स विभाग किसानों से 1700 रुपए किलोग्राम के भाव से अफीम खरीदती है। इस हिसाब से अफीमची तोता एक डोडा खाकर लगभग बाइस रुपए का नुकसान करता है। इस तरह तोतों के झुंड कई डोडे खाकर किसानों को लाखों का नुकसान पहुंचाते हैं।

Comments
English summary
pratapgarh farmers failing to stop parrots who are eating Opium
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X