राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक साथ 4 लाशें: पड़ोसियों ने देखी घर में 3 बच्चों संग मृत पड़ी महिला, परिवार का मुखिया था गायब

Google Oneindia News

झालावाड़। राजस्थान में झालावाड़ जिले के सुनेल क्षेत्र के ढाबला खींची गांव के चौखडिय़ा बाजार में एक घर में एक साथ 4 लाशें पड़ी मिलीं। उनमें एक महिला थी, जबकि तीन बच्चे। पड़ोसियों को मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सभी लाशें संदिग्ध अवस्था में दिखीं। परिवार का मुखिया वहां नहीं था। लाशों में दो के गले में रस्सी व दो के दुपट्टे निशान थे। मुंह से झाग भी निकल रहे थे। उनकी पहचान मां, बेटा और दो बेटियों के रूप में हुई। एक साथ चार लाशें देख गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की।

Police received four bodies in house at jhalawar district news, murder

इस संबंध में पुलिस ने कहा कि सभी की मौत कैसे हुई, यह खुलासा तो परिवार के मुखिया से ही हो सकता है। प्रारंभिक जानकारी यह मिली है कि शकीर हुसैन नामक शख्स अपने निजी मकान को बेचकर दो माह से पड़ोस में रहने वाले अपने चाचा मेहमूद के मकान में रह रहा था। वहीं पर वो किराने की दुकान लगाता था। मंगलवार सुबह मेहमूद की बेटी शब्बाना छत के रास्ते पुराने मकान गई तो उसने दो कमरों में दो-दो शव देखे। इसके बाद वह बाहर आकर चिल्लाई। इसके बाद ग्रामीण छत के रास्ते मकान में पहुंचे तो चारों शव पड़े थे।

Police received four bodies in house at jhalawar district news, murder

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मृतकों में जाहिदा बी (40), अल्फेज (10) दोनों पास-पास लेटे हुए थे। दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। जाहिदा के गले में दुपट्टे का फंदा लगा था। दूसरे कमरे में अलफिया (12) और मुस्कान (14) के शव पड़े थे। मुस्कान के गले में दुपट्टे व अलफिया के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था। इनके मुंह से भी झाग निकल रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि शाकिर हुसैन करीब सुबह 5 बजे से घर से बाहर जाते हुए देखा गया था। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक कैलाश चंद मय जाप्ता के पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी एकत्रित की।

पढ़ें: उम्र 22 साल और 60 मामलों में 12 बार जा चुका तिहाड़, लड़कियों को छात्र बनकर लूटता था यहपढ़ें: उम्र 22 साल और 60 मामलों में 12 बार जा चुका तिहाड़, लड़कियों को छात्र बनकर लूटता था यह

Comments
English summary
Police received four bodies in house at jhalawar district news, murder
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X