राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मजदूर का बेटा बना पुलिस अफसर, सिक्योरिटी गार्ड पिंटू राणा रात को करता था चौकीदारी, दिन में पढ़ाई

सिक्योरिटी गार्ड पिंटू राणा बना पुलिस अफसर, मजदूर का यह बेटा रात को करता था चौकीदारी

Google Oneindia News

जालौर। इंसान अगर कुछ बनने की ठान ले तो किसी तरह के मुश्किल हालात उसका रास्ता नहीं रोक सकते। इस बात को साबित कर दिखाया है राजस्थान के जालौर जिले के सांचोर के रहने वाले पिंटू कुमार राणा ने।

Recommended Video

सिक्योरिटी गार्ड पिंटू राणा बना पुलिस अफसर, मजदूर का यह बेटा रात को करता था चौकीदारी, दिन में पढ़ाई
पिंटू कुमार एसआई, राजस्थान पुलिस

पिंटू कुमार एसआई, राजस्थान पुलिस

मजदूर का यह बेटा कभी रातभर बतौर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में ड्यूटी किया करता था। अब पुलिस अफसर बन गया है। पिंटू कुमार राणा ने वन इंयिया हिंदी से बातचीत में बयां किया सिक्योरिटी गार्ड से राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने तक के पूरे सफर के बारे में।

राजू तंवर बाड़मेर : होटल में वेटर का काम करने वाला लड़का बना राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टरराजू तंवर बाड़मेर : होटल में वेटर का काम करने वाला लड़का बना राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर

 पिता करते हैं दूसरे के खेतों में मजदूरी

पिता करते हैं दूसरे के खेतों में मजदूरी

पिंटू कुमार राणा ने बताया कि उनके पूनमा राम दूसरों के खेतों में मजदूर करते हैं। पिता ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, मगर उन्होंने मुझे पढ़ने-लिखने का भरपूर मौका दिया। यही वजह है कि मैंने भी जमकर मेहनत की। नतीजा आज सबके सामने है। अब पिंटू कुमार राजस्थान पुलिस में उप​ निरीक्षक बन चुके हैं।

Shyam Sundar Bishnoi : किसान के बेटे की 12 बार लगी सरकारी नौकरी, बड़ा अफसर बनकर ही मानाShyam Sundar Bishnoi : किसान के बेटे की 12 बार लगी सरकारी नौकरी, बड़ा अफसर बनकर ही माना

 वर्ष 2015 में पूरी की कॉलेज की पढ़ाई

वर्ष 2015 में पूरी की कॉलेज की पढ़ाई

पिंटू कुमार ने सांचोर के सरकारी स्कूल से 12वीं करने के बाद यहीं के एक कॉलेज से वर्ष 2015 में कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। फिर प्रतियो​गी परीक्षाओं की तैयारियां में जुट गया, मगर परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण मैंने नौकरी करना तय किया।

रोमन सैनी ने IAS, गौरव ने MNC की नौकरी छोड़ शुरू की Unacademy, 5 साल में 11 हजार करोड़ का टर्नओवररोमन सैनी ने IAS, गौरव ने MNC की नौकरी छोड़ शुरू की Unacademy, 5 साल में 11 हजार करोड़ का टर्नओवर

 रात को चौकीदारी, दिन में पढ़ाई

रात को चौकीदारी, दिन में पढ़ाई

पिंटू सरकारी नौकरी नहीं लग पाया तो केयर्न इंडिया कम्पनी के सांचोर स्थित कार्यालय में 15 हजार रुपए प्रतिमाह में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम शुरू किया। वर्ष 2016 में राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकली तो पिंटू ने रात की शिफ्ट ले ली। रात में चौकीदारी और दिन में लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई कर सकूं।

बिना स्कूल गए राजस्थान का इरफान खान बन गया 'गणितज्ञ', देखें इस चलते फिरते कैलकुलेटर का VIDEOबिना स्कूल गए राजस्थान का इरफान खान बन गया 'गणितज्ञ', देखें इस चलते फिरते कैलकुलेटर का VIDEO

 पिंटू की सफलता का मूलमंत्र

पिंटू की सफलता का मूलमंत्र

एसआई में सेलेक्शन होने के बाद पिंटू कुमार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपना सफलता का मूलमंत्र बताते हुए कहते हैं कि साथियों अपने लक्ष्य के लिए जी जान से जुटे रहे। सफलता एक ना एक दिन जरूर मिलनी है। 31 अगस्त 2020 को जारी हुआ राजस्थान पुलिस एसआई परीक्षा में पिंटू ने 33वीं रैंक पर सफलता ​हासिल की है।

एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद इस 'खास खेती' से 15 लाख रुपए कमा रहे ओमप्रकाश बिश्नोईएयरफोर्स से रिटायर होने के बाद इस 'खास खेती' से 15 लाख रुपए कमा रहे ओमप्रकाश बिश्नोई

होटल में वेटर का काम करने वाला राजू तंवर भी बना एसआई

होटल में वेटर का काम करने वाला राजू तंवर भी बना एसआई

बाड़मेर के राजडाल का है राजू तंवर राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2016 का परिणाम 31 अगस्त 2020 को जारी हुआ है। इसमें बाड़मेर के राजू तंवर ने भी बाजी मारी है। राजू तंवर ने पूरे राजस्थान में एससी वर्ग में 8वीं रैंक हासिल की है।

राजू तंवर की शिक्षा

राजू तंवर की शिक्षा

बता दें कि राजू तंवर बाड़मेर जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर शिव तहसील के गांव राजडाल का रहने वाला है। राजू ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से प्राप्त की। दसवीं शिव के स्कूल से और बारहवीं एमबीसी माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाड़मेर से की। बाड़मेर के सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

देहरादून से किया डिप्लोमा

देहरादून से किया डिप्लोमा

बाड़मेर से बीए करने के बाद राजू तंवर ने देहरादून स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट से डेढ़ साल का डिप्लोमा किया। उसके बाद उदयपुर, जयपुर और जैसलमेर के सूर्या होटल आ​दि में वेटर का करने लगा।

होटलों में रहते हुए ही की पढ़ाई

होटलों में रहते हुए ही की पढ़ाई

राजू तंवर बताते हैं कि होटलों में वेटर के रूप में काम करते हुए भी मैंने प्रतियो​गी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखी। होटल में काम के घंटे पूरे होने के बाद मैं अपने रूम में बैठकर पढ़ाई किया करता था। राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2016 निकली तो मैंने भी भाग्य आजमाया। प्री परीक्षा, फिजिकल और साक्षात्कार में अपना बेस्ट दिया। नतीजा आज मैं भी एसआई बन गया।

Comments
English summary
Pintu Kumar Rana Sanchore Jalore Security Guard become Sub inspector in Rajasthan Police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X