राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

#HelpForAli: 8 साल के 'अली' की मदद को आगे आए दुनियाभर के लोग, 40 घंटे में एकत्रित हुए 9 लाख रुपए

By शबीक अहमद उस्मानी
Google Oneindia News

नागौर। सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल किया जाए तो यह किसी रोते हुए चेहरे पर मुस्कान ला सकता है और किसी की जिंदगी की राह आसान बना सकता है। इस बात का ताजा उदाहरण राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन सिटी में सामने आया है।

Peoples sending Money for Treatment of nagaur 8 year old boy ali

यहां पर गंभीर बीमारी से जूझ रहे 8 साल के अली की मदद के लिए न केवल राजस्थान बल्कि विदेशों से भी लोग आगे आ रहे है। सोशल मीडिया के जरिए अली की पीड़ा लोगों तक पहुंचाई गई और महज 40 घंटे में ही 9 लाख रुपए एकत्रित कर लिए गए हैं। जमा किए गए रुपयों को शहर के मदरसा इस्लामिया सोसायटी के मुसाफिरखाना में अली के परिजनों मोहम्मद सलीम व मनसब खान को सौंपा गया।

युवक-युवती ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा मिला-'मम्मी कसम, हमारे बीच कुछ गलत नहीं था, हम भाई-बहन थे'

इन जगहों से आई ज्यादा मदद

इन जगहों से आई ज्यादा मदद

यूं तो अली की मदद कई जगहों से आ रही है, मगर सबसे ज्यादा राजस्थान में नागौर जिले के ही कुचामन, मकराना, नावां, डीडवाना से आ रही है। इसके अलावा बात अगर विदेशों की करें तो दुबई, ओमान, कतर, सऊदी अरब, अमेरिका सहित कई देशों से भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिये अली के लिए लोग मुहिम से जुड़ रहे हैं।

कौन है अली, क्या है इसके बीमारी

कौन है अली, क्या है इसके बीमारी

नागौर के कुचामन के पांचवा रोड क्षेत्र का निवासी 8 साल का अली की अस्थि मज्जा यानी बोन मैरो ट्रांसप्लांट होना है। जयपुर के अस्पताल में उपचाराधीन है। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी सुदृढ़ नहीं है। ऑपरेशन का पूरा खर्चा परिवार वहन नहीं कर पा रहा। कुछ वक्त पहले तक अली सामान्य बच्चों की तरह था। स्कूल भी जाता था। एक महीने के भीतर सब कुछ बदल गया। अचानक एक दिन अली ने खून की उल्टी शुरू हुई। दाहिने हाथ और पैर ने काम करना बंद कर दिया।

<strong>यह बकरा रोजाना खाता है काजू-बादाम, डाइट पर खर्च होते 500 रुपए, लोग 50 लाख रुपए में खरीदने को तैयार </strong>यह बकरा रोजाना खाता है काजू-बादाम, डाइट पर खर्च होते 500 रुपए, लोग 50 लाख रुपए में खरीदने को तैयार

अली के पिता खान मोहम्मद खान व माता अफसाना के मुताबिक हमारा बच्चा धीरे-धीरे मर रहा है। वह बिना किसी मदद के हिल भी नहीं सकता। डॉक्टरों के मुताबिक उसके बॉन मेरो के प्रत्यारोपण की जरूरत है। कुछ दो महीने पहले नाक काफी खून बहने लगा था। रक्तस्राव को रोकना बहुत मुश्किल था। हमने कई स्थानीय डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन अली की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। अब अली के इलाज के लिए 20 लाख से ज्यादा रुपयों की जरूरत है।

ऐसे कर सकते हैं अली की मदद

ऐसे कर सकते हैं अली की मदद

कुचामन सिटी के हौद का दरवाजा निवासी इमदाद खान ने अली की मदद के लिए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की और अपने मिलने वालों को बताया। अब पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। अली की मदद के लिए उसके पिता खान मोहम्मद खान से मोबाइल नम्बर 9982560688 व हबीब सोलंकी, नायब सदर मदरसा इस्लामिया सोसायटी 91 94144 33109 से सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments
English summary
Peoples sending Money for Treatment of nagaur 8 year old boy ali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X