राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान के इस मंदिर की वजह से ना हो जाए तबलीगी जमात जैसा हाल, लॉकडाउन में दर्शन करने उमड़ रहे लोग

राजस्थान के इस मंदिर की वजह से ना हो जाए तबलीगी जमात जैसा हाल, लॉकडाउन में दर्शन करने उमड़ रहे लोग

By गणपत सिंह मांडोली
Google Oneindia News

सिरोही। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक तरफ जहां दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में एकत्रित हुए तबलीगी जमात के लोगों ने देशभर में खतरा बढ़ा दिया, वहीं राजस्थान के भी एक धार्मिक स्थल पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रही हैं। यहां हर सोमवार को ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। ना मास्क का इस्तेमाल। ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की कोई पालना।

देवेश्वर महादेव मंदिर, जैला गांव सिरोही

देवेश्वर महादेव मंदिर, जैला गांव सिरोही

कोरोना के खौफ ग्रामीणों द्वारा बेखौफ होकर लॉकडाउन की धज्जियां राजस्थान के सिरोह जिले के गांव जैला स्थित देवेश्वर महादेव मंदिर में उड़ाई जा रही हैं। गांव की पहाड़ी पर इस मंदिर में हर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण उड़ रहे हैं। सोमवार दोपहर को यहां पर वन इंडिया हिंदी की टीम पहुंची तो महिला, पुरुषों के साथ-साथ काफी बच्चे मौजूद मिले।

 कोरोना वायरस से बेखबर से दिखे ग्रामीण

कोरोना वायरस से बेखबर से दिखे ग्रामीण

वन इंडिया हिंदी की टीम यहां पहुंची तब पहाड़ी के रास्ते में महिलाएं और बच्चे देवेश्वर महादेव मंदिर की ओर बढ़ते हुए मिले। पहाड़ी के देवेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचने पर पता चला कि यहां पहले से ही काफी ग्रामीण आए हुए बैठे हैं। मंदिर में अग्नि प्रज्जवलित हो रही थी। ग्रामीण उसके चारों तरफ बैठे थे। ना किसी के मुंह पर मास्क था और ना ही ये कोई सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे थे। ऐसे लग रहा था कि मानों यहां मौजूद शख्स दुनियाभर में फैल रहे कोरोना के खौफ बेखबर है।

 दर्शन करने आए हैं, दुख दूर होंगे-वीराराम

दर्शन करने आए हैं, दुख दूर होंगे-वीराराम

सिरोही जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित गांव जैला के देवेश्वर महादेव मंदिर में फलौदी तक के ग्रामीणा पहुंचे हुए हैं। यहां मौजूद वीराराम देवासी बताते हैं कि हर सोमवार को देवेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं। इस धार्मिक स्थल में गहरी आस्था है। हमारे सब दुख दर्द दूर होंगे।

 प्रशासन को पता ही नहीं

प्रशासन को पता ही नहीं

कोरोना संकट के बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव जैला के देवेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे रहे हैं और सिरोही जिला प्रशासन को इसकी भनक नहीं है। सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कहते हैं कि जैला गांव का नाम पहली बार सुना है। फिलहाल मंदिर में भीड़ एकत्रित होने की कोई सूचना नहीं है। पता करके बता सकूंगा।

एसएचओ बोले-मंदिर का ताला ही अभी खुलवाया है

एसएचओ बोले-मंदिर का ताला ही अभी खुलवाया है

सिरोही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के अनुसार वन इंडिया हिंदी की टीम से मिली जानकारी के बाद इस संबंध उन्होंने कांलिदी थानाधिकारी से बात की तो जवाब मिला कि ऐसा कोई मामला नहीं है। मंदिर ताला ही अभी खुलवाया गया है।

 यहां के लोग आते हैं मंदिर

यहां के लोग आते हैं मंदिर

जानकारी के अनुसार सिरोही के देवेश्वर महादेव मंदिर में गांव जैला, फलवन्दी, स्वराटा, तवरी आदि के लोगों की गहरी आस्था है। आए दिन यहां ग्रामीण दर्शन करने पहुंचते हैं, मगर सोमवार को भीड़ सबसे अधिक रहती है। दर्शनार्थियों का आंकड़ा सौ के पार पहुंच जाता है।

COVID-19 Rajasthan : कोरोना के 8 नए मामलों के साथ आंकड़ा 274 तक पहुंचा, बुजुर्ग की मौतCOVID-19 Rajasthan : कोरोना के 8 नए मामलों के साथ आंकड़ा 274 तक पहुंचा, बुजुर्ग की मौत

Comments
English summary
people in Deveshwar Mahadev Temple temple sirohi Rajasthan like Tabalihi jamat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X